सेवा सप्ताह के तहत


स्वयंसेवकों ने दो घण्टे में चमकाया चिकित्सालय

सवाई माधोपुर 11 नवम्बर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा सप्ताह के प्रथम दिन सवाईमाधोपुर नगर के स्वयंसेवकों द्वारा राजकीय चिकित्सालय परिसर की सफाई स्वच्छता का अनेक शाखाओं के 95 स्वयंसेवकों ने प्रातः 6.30 से 8.30 तक श्रम कार्य कर चिकित्सालय परिसर को साफ सुथरा बना दिया।
मनमोहन शर्मा नगर सेवा प्रमुख ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जयपुर प्रान्त की योजनानुसार 10 से 17 नवम्बर तक सभी शाखाओं द्वारा अपनी अपनी बस्ती मोहल्ला में सेवा सप्ताहान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों, मन्दिर, श्मशान, उद्यान आदि पर सफाई, स्वच्छता एवं चिकित्सा शिविर, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण, आवश्यकता वाली सेवा बस्तियों के परिवारों में सर्दी के वस्त्र वितरण, धार्मिक आयोजन जैसे कार्य सप्ताह भर किये जाने की नगर की योजना है। सह प्रान्त सेवा प्रमुख रामप्रसाद व सह जिला सेवा प्रमुख लक्ष्मीकांत ने भी साथ में सेवा कार्य किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now