मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा के स्टीकर वाहनों पर लगायें
गंगापुर सिटी। मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा के स्टीकर वाहनों पर लगाए व मार्केट में वितरित किए ।
मानव सेवा संस्थान के सचिव नितेश मोदी ने बताया कि संस्थान द्वारा श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के 5000 स्टीकर शहर के खारी बाजार, इंदिरा मार्केट चौपड़ बाजार, पुरानी अनाज मंडी श्याम बाबा मंदिर व उदेई मोड पर वाहनों व दुकानों पर लगायें गये।
मानव सेवा संस्थान के सदस्यों ने बुधवार को विभिन्न बाजारों में दुकानों पर स्टीकर लगाए व दुकानदारों को वितरित किए साथ ही शाम को श्याम मंदिर पर सैकड़ो वाहनों पर स्टीकर लगाए एवं पुरुषों व महिलाओं को वितरित किए गए।
इसी तरह गुरुवार को उदेई मोड पर सैकड़ो दुपहिया व चार पहिया वाहनों पर स्टिकर लगाए।
मानव सेवा संस्थान के सदस्यों ने जय श्री राम के नारे लगाए साथ ही उपस्थित लोगों ने व वाहन चालकों ने भी जय श्री राम के नारे लगाए उससे वातावरण धर्ममय हो गया।
संस्थान के अध्यक्ष संजय ठीकरिया ने बताया कि संस्थान की गो एंबुलेंस द्वारा भी श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आगे भी निरंतर 22 तारीख तक संस्थान द्वारा कार्यक्रम चलता रहेगा।
वाहनों पर स्टीकर लगाने में मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजय ठीकरिया, सचिव नितेश मोदी, कोषाध्यक्ष विनीत डंगायच, संरक्षक विजय गोयल, रवि मंगल, आलोक मालधनी, प्रमोद मोदी, विमल पारले, जीतू सर्राफ, विष्णु खूॅंटामार, विनोद आपणो मार्ट, तनिष्क खंडेलवाल के साथ अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।