मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सांख्यिकीय आंकड़ों के संग्रहण के लिए सेंसटाइजेशन कार्यशाला का किया गया आयोजन
प्रयागराज।मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में बुधवार को गांधी सभागार मंा सांख्यिकीय आंकड़ों के संग्रहण के लिए सेंसटाइजेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में हो रहे निवेश, विनिर्माण के क्षेत्र में हो रहे उत्पादन, निर्माण, सेवा क्षेत्र, व्यापार आदि क्षेत्रों में सम्बंधित विभागों द्वारा किए जा रहे योगदान का ससमय एवं सही आंकलन सर्वेक्षणों के माध्यम से उपलब्ध हो, इसके लिए सम्बंधित सेक्टर से जुड़ी सभी ईकाईयों एवं उनके उत्पादों से जुड़े आंकड़ों के आंकलन करने वाले सम्बंधित संस्थाओं एवं विभागों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकीय एवं कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न सर्वेक्षणों यथा-वार्षिंक उद्योग सर्वेक्षण (ASI), राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (NSS), Periodic Labour Force Survey (PLFS) एवं Annual Survey of Unincorporated Sector Enterprises (ASUSE) के सर्वेक्षणों के दौरान सर्वेक्षण की जानकारी के अभाव में प्रतिदर्श ईकाईयों से आंकड़ों के संग्रहण में अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाता है, जिससे संग्रहीत आंकड़ों का प्रदेश की अर्थव्यवस्था में वास्तविक रूप से परिलक्षित नहीं होता है।
कार्यशाला में बताया गया कि भारत की आजादी के अमृतकाल में प्रधानमंत्री के एक भव्य एवं विकसित भारत के निर्माण के प्रण तथा प्रदेश को ‘‘वन ट्रिलियन डालर’ अर्थव्यवस्था बनाये जाने की मुख्यमंत्री की संकल्पना को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में विकास के अलग-अलग आयामों को बल प्रदान किए जाने हेतु समग्र रूप से अथक प्रयास किए जा रहे है, जिनका वास्तविक प्रतिबिम्ब विभिन्न सर्वेक्षणों के माध्यम से प्राप्त होने वाले आंकड़ों में होना परम आवश्यक है। बैठक में प्रतिभाग करने वाले लोगो को बताया गया कि वे आंकड़ों को सही एवं शुद्ध रूप से उपलब्ध करायें। जो ईकाईयां बंद हो गयी है, उनको हटा दिया जाये तथा जो नई ईकाईयां या यूनिट स्थापित हो, उनको सर्वेक्षण में सम्मिलित किया जाये। कार्यशाला में यह भी बताया गया कि सभी यूनिटों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से हो। कोई भी यूनिट रजिस्ट्रेशन से छूटने न पाये। कार्यशाला में बताया गया कि हितधारक परिवार, कारखानें, दुकानें, छोटे व्यवसाय, स्वास्थ्य देखभाल ईकाईयां, क्लब, शिक्षा संस्थान, कानूनी व परिवहन संगठन को यह आश्वस्त करना है कि उनके द्वारा साझा की गयी जानकारी का उपयोग उनकी व्यक्तिगत पहचान उजागर किए बिना केवल सांख्यिकीय उद्देश्य के लिए ही किया जायेगा। सभी हितधारक सर्वेक्षण कर्ताओं को वांछित सही सूचना देकर उनका सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बैठक में उपस्थित लोगो को कार्यशाला में बतायी गयी महत्वपूर्ण जानकारियों का लाभ लेते हुए सही एवं शुद्ध आंकड़ों को उपलब्ध कराये जाने के लिए सहयोग प्रदान करने को कहा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार एवं नीरज कुमार, उप निदेशक, (अर्थ एवं संख्या), संयुक्त विकास आयुक्त, सहायक निदेशक कारखाना, संयुक्त निदेशक ,एन0एस0ओ0 एवं समस्त अपर सांख्यिकीय अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगणों के अलावा उद्योगबंधु व्यापार मण्डल से जी0एस0 दरबारी, राजीव नैय्यर अनिमेष अग्रवाल ‘अग्निवाले‘ सहित अन्य उद्यमीयों के अलावा मुरारी लाल अग्रवाल, नटवर लाल, संतोष त्रिपाठी अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का कुशल संचालन रंजन लाल अपर सांख्यिकीय अधिकारी द्वारा किया गया।