जिला पुलिस गंगापुर सिटी द्वारा वांछित आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही; एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत जिला पुलिस गंगापुर सिटी की कार्यवाही जारी
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में जिला पुलिस एक्शन मोड में; 59 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही; पूर्व में पाबन्द अपराधी भी गिरफ्तार
गंगापुर सिटी। पंकज कुमार शर्मा। 13 अगस्त 2023। आगामी आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पुलिस महानिदेशक राजस्थान एवं पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज भरतपुर के निर्देशानुसार आईपीएस देवेंद्र कुमार बिश्नोई जिला पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी द्वारा जिले में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी लगातार जारी है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 13 अगस्त 2023 को प्रात: काल से लेकर चलाए गए एक दिवसीय विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की है। अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला गंगापुर सिटी एवं वृत्ताधिकारी, वृत्त गंगापुर सिटी, बामनवास, टोडाभीम के निर्देशन में थानाधिकारीयों द्वारा कार्यवाही करते हुए जिले में 141 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की 38 टीमों का गठन किया गया और पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई। जिसके फलस्वरूप स्थाई वारन्ट में वांछित 9 आरोपी, दर्ज प्रकरणों में चल रहे वांछित 7 आरोपी तथा 4 हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और धारा 151 सीआरपीसी में 39 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार गंगापुर सिटी के समस्त थानों पर कुल 59 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। यहाँ आपको यह भी बता दें कि की गई कार्यवाहियों के दौरान थाना बालघाट द्वारा थाना टोडाभीम से वांछित चल रहे इनामी अपराधी जयप्रकाश पुत्र गोरेरम निवासी देवलेन को गिरफ्तार किया गया है।