बांसवाड़ा|आज एनएसयूआई और एसटीएससी छात्र संघ बांसवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान मे जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय को 5 सूत्रीय मांगो को लेकर सोपा ज्ञापन संभागीय अध्यक्ष मनोहर खड़िया ने बताया विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में प्रथम सेमेस्टर मे इंटरनल मार्क्स नहीं जोड़े जाने को लेकर सेकड़ो छात्र सेकण्ड सेमेस्टर के फोम भरने से वंचित रह सकते है छात्रों के इंटर्नल मार्क्स नहीं जुड़ने से परिणाम में छात्रों को फेल दर्शाया गया है खड़िया ने कहा सभी छात्रों के अंक जोड़ कर उनके परिणाम में संशोधन किया जाए साथ साथ ही एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आसिफ खान ने कुलपति महोदय को अवगत करवाया बांसवाड़ा डूंगरपुर प्रतापगढ़ ट्राईबल क्षेत्र है विश्वविद्यालय द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किये जाये जिससे बच्चों को विश्वविद्यालय की जानकारी घर बैठे मिल सके उन्हें परेशान नहीं होना पढ़े साथ ही बीएड प्रथम वर्ष एवं इंटीग्रेटेड बीएड प्रथम वर्ष मैं वेद विद्यापीठ के कहीं कोर्स को स्किल डेवलपमेंट के नाम से छात्रों पर थोपा जा रहा है। उसे अनिवार्य ना करके वैकल्पिक किया जाए। वेद विद्यापीठ के अलावा स्किल डेवलपमेंट के दूसरे कोर्स इसमें जोड़े जाएं खान ने बताया की बांसवाड़ा डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ के प्रमुख कॉलेजो में विद्यार्थियों की सहायता हेतु सहायता केंद्र खोले जाएं साथ ही बताया कि बांसवाड़ा डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ में निजी महाविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं से जरूर से अधिक फीस वसूली जा रही है उसे और ठोस कदम उठाया जाए विश्वविद्यालय द्वारा हर परिणाम में पूरी तैयारी के बाद ही परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएं इन सब मांगों को विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय ने छात्र संगठनों को भरोसा दिलाया एवं आसवसन दिया कि इन छात्रों की इन जाइज मांगों को जल्द ही पूरा किया जाएगा। इस मोके पर पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष कांतिलाल निनामा, जीतेन्द्र सिंह डोडीयार,अर्जुन मईडा,मनोहर दामा, देवीलाल खड़िया, ईश्वर दामा, मुकेश डिंडोर,गणेश डिंडोर आदि छात्र नेता उपस्थित रहे।