जिलाध्यक्ष की अगुवाई में सपाइयों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


कोरांव प्रयागराज| किसानों मजदूरों एवं गरीबों की समस्यायों को लेकर सपा जिलाध्यक्ष पप्पू निषाद की मौजूदगी में सपाइयों ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी के नाम उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह को ज्ञापन सौंपा इस दौरान जिलाध्यक्ष पप्पू निषाद ने कहा कि अगर किसानों की सिंचाई के लिए बिजली पानी एवं उनकी धान खरीद में किसी भी प्रकार का उपेक्षा हुआ तो वह भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन को बाध्य होंगे तहसील कोरांव में अनेक समस्याओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सोमदत्त सिंह पटेल के नेतृत्व में सुबह से ही तहसील कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा होने लगी और ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि अगर उनके द्वारा दिए गए ज्ञापन में अनेक समस्याओं पर एक सप्ताह के अंदर कोई भी कार्रवाई न हुई तो वह सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सन उल्ला खां, रविन्द्र जैसल, यादवेन्द्र अहिर, मेहताब खान, राजेश पाण्डेय, संदीप यादव, सुमन कोल, गीता भारती, मंगलदेव कोल शहादत अली आदि लोग मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगे दुबकी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now