छात्रसंघ अध्यक्ष मोना आचार्य के नेतृत्व में महाविद्यालय खेल मैदान सही कराने का ज्ञापन सौंपा


शाहपुरा|श्री प्रताप सिंह बारहट स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाहपुरा में छात्रसंघ अध्यक्ष मोना आचार्य के नेतृत्व में आज महाविद्यालय के फुटबॉल ग्राउंड तथा रनिंग ट्रेक को प्रशासनिक गतिविधियों में बार-बार उपयोग करने से उनकी हालत लगातार खराब होती जा रही है प्रशासन अपने उपयोग के बाद खेल ग्राउंड को जिण्र सिण अवस्था में गहरे गड्ढे खोदकर रख देते हैं महाविद्यालय प्रशासन में स्थानीय प्रशासन दोनों उसकी
सुद नहीं लेते हैं जिसे खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है पत्र के माध्यम से मैं आपको याद दिला दूं शाहपुर जिले का एकमात्र ग्राउंड में ट्रैक है जहां पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल खिलाड़ी दिए अग्नि वीर सबसे ज्यादा इसी ग्राउंड में तैयार हुए हैं शक्करगढ़ से लेकर अजमेर जिले के अंतिम छोर तक युवा तैयारी कर रही है परंतु महाविद्यालय प्रशासन का इसमें कोई ध्यान नहीं है आपसे अनुरोध है की शादी उसके पिता जिसे खेल मैदान रनिंग ट्रैक को दुरुस्त करावे तथा यह सुनिश्चित करावे की अग्रिम किसी भी प्रशासनिक स्तर के कार्यक्रम में ग्राउंड उपलब्ध नहीं कराया जाए क्योंकि यह खेल मैदान है और यह खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित रखा जाए अन्यथा एक बड़ा छात्र आंदोलन का सामना महाविद्यालय प्रशासन को करना पड़ेगा
मोना आचार्य छात्रसंघ अध्यक्ष पूर्व छात्रसंघ संयुक्त सचिव जगदीशप्रजापत, इकाई अध्यक्ष अभिषेक प्रजापत सपना देकर सोनिया लेकर पूजा टीना कुमारी रेखा हैप्पी गुर्जर कृष्णा कुमारी सुगना बुलाई देवराज आचार्य सुनीता साहू निशा कर राघव साहू मनीष मोहित गुर्जर मौजूद थे


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now