मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय घोष से गूंज उठा करछना
यह अभियान तभी सार्थक होगा जब हम सब संकल्पित होकर देश को अपना योगदान देंगे-डाँ. संगम मिश्र
ब्यूरो राजदेव द्विवेदी/ प्रयागराज। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शनिवार को करछना ब्लाक परिसर में स्थित वीर शहीद स्मारक स्थल की माटी को कलश में लेकर माटी के सपूतों अमर वलिदानियों शहीदों को भाजपाइयों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन् करते हुए नगरवासियों एवं विधार्थियों ने करछना नगर में तिरंगा यात्रा निकाल कर भारत माता की जयघोष करते हुए शहीदों के परिजनों व किसानों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
भाजपा यमुनानगर जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता डाँ.संगम मिश्र ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने के बाद कहा सुभाषचन्द्र बोस,चन्द्रशेखर आज़ाद, झांसी की रानी,मंगल पांडे,अशफ़ाक उल्ला, रामविशाल विस्मिल आदि अनगिनत शहीदों को नमन करते हुए कहा आज मैं गर्व से भरा हूं,मेरी माटी मेरा देश, स्वतंत्रता दिवस सही मायने में तभी सार्थक होगा जब हम सब संकल्पित होकर, पूरे समर्पण, ईमानदारी और मेहनत से अपने-अपने कार्यों को अंजाम देंगे तो देश तेज विकास की गति से पुनः विश्वगुरु मोदी के नेतृत्व में बनेगा।
अमेरिकी सांसद को सम्बोधित करते वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरे नेता हैं जिन्होंने विश्व मे भारत का और भारतीयों का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया। संगम मिश्र ने कहा हमें अमर वलिदानियो से प्रेरणा लेकर संकल्प के साथ देश हित में कुछ करने की ठानना होगा। जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने कहा देश के माटी को नमन् कर शहीदों के परिजनों के सम्मान और शहीदों को नमन् का अवसर न युवाओं को प्रेरित करने का अवसर है,मोदी जी जन-जन में राष्ट्रवाद जगाने की प्रेरणा नए शक्तिशाली भारत का निर्माण करेगा।ब्लाक प्रमुख कमलेश द्विवेदी ने कहा जवान और किसान देश की शान है। हम दोनों को नमन करते हैं।
मुख्य अतिथि डॉ. संगम मिश्र, जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, ब्लॉक प्रमुख कमलेश द्विवेदी आदि ने शहीद गिरीश चंद्र शुक्ल के पुत्र शहीद राघवेंद्र शुक्ल के भाई, शहीद महेश यादव के पिता, शहीद अमर सिंह यादव की पत्नी, शहीद विजय सिंह के भाई, कैप्टन एसबी सिंह, कैप्टन वाईपी सिंह, कर्नल आरबी सिंह, मदन मोहन शंकधर, सूबेदार उमाकांत मिश्र आदि को बुके भेंटकर अंगवस्त्रम्,मेमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए अभिनन्दन किया गया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी सहित उपस्थित चौथे स्तंभ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। सेट्रल एकेडमी ग्रुप के निदेशक एसके तिवारी ने आभार जताया, संचालन आभा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय, विनोद प्रजापति,मंडल अध्यक्ष पंकज द्विवेदी,प्रदीप पांडेय,अजय सिंह, यशविक्रम त्रिपाठी,डाँ.उमेश कुमार मिश्र,केशवदत्त त्रिपाठी, घनश्याम, राजकुमार तिवारी, धर्मराज पाल आदि के साथ हजारों की संख्या तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर भारत माता वैष्णो वन्देमातरम् का जयघोष कर शहीदों को नमन् किया।