मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत बीडियो शंकरगढ़ ने ग्राम विकास अधिकारियों संग बैठक कर ली जानकारी
अभियान के तहत विकासखंड शंकरगढ़ में विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन-खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़
ब्यूरो राजदेव द्विवेदी/ प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ सभागार में सोमवार को बैठक हुई। जिसमें नौ से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले मेरी माटी मेरा देश अभियान की तैयारियों पर चर्चा की गई। खंड विकास अधिकारी रामबिलास राय ने कहा कि अमृत महोत्सव योजना के समापन पर एक सप्ताह तक मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नौ से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नौ अगस्त को गांवों में मिट्टी का संग्रहण किया जाएगा।
11 अगस्त को विद्यालयों में वीरों की गाथा के साथ उनकी कहानियां सुनाई जाएंगी। उसी दिन कलश व दीए जलाए जाएंगे। 12 अगस्त को गांव में मैराथन दौड़ व शहीद स्मारकों पर पुलिस बैंड वादन, 13 अगस्त को गांवों में स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाली जाएगी और स्वच्छता ग्रामीण को सम्मानित किया जाएगा। 14 अगस्त को विभिन्न समारोह आयोजित किए जाएंगे। 15 अगस्त को मिट्टी के कलश तैयार किए जाएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से सहयोग लिए जाने की बात कही। बैठक में अभी ग्राम विकास अधिकारी और कई ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।