खाकी के सरपरस्ती में बालू लदे ओवरलोड वाहन भर रहे फर्राटे
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर थाना क्षेत्र लालापुर के अंतर्गत जिम्मेदार अधिकारी इस कदर बेखबर हो गए हैं कि उन्हें अनैतिक कार्यों को चालू करवाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होती है।ओवरलोड बालू लाद कर चलने वाले ट्रैक्टरों की स्पीड इतनी तेज होती है कि सड़क पर चलने वाले पैदल यात्रियों, दो पहिया वाहन चालकों, स्कूली बच्चों को खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी लालापुर के संरक्षण में ओवरलोड बालू लदे वाहन जो फर्राटे भरते दिखाई देते हैं उसमें थाने के कारखास की भूमिका प्रमुख है। बालू लदे ट्रैक्टरों को चलवाने की सेटिंग कारखास बनाता है जिससे सभी वाहन चालकों का सिस्टम बना हुआ है। लगातार ओवरलोड वाहनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है बावजूद इसके आला अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। जब कि यह सिलसिला लालापुर क्षेत्र में रातों दिन लगातार चलता रहता है। बताते चलें कि यमुना नदी के घाट से बालू लाद कर चलने वाले ओवरलोड वाहन भोर से ही गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए एक दूसरे की होड़ में कानफाड़ू आवाज में अश्लील गानों को बजाते हुए इस कदर फर्राटे भरते हैं कि उन्हें साइड देने के लिए अन्य वाहनों का हॉर्न भी सुनाई नहीं देता है। तेज रफ्तार चलने का अहम कारण यह है कि जो पुलिसिया खाऊ कमाऊ नीति के सिस्टम में नहीं चलते वह 112 नंबर पुलिस से बचने के लिए इधर-उधर के रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। सूत्रों की माने तो 112 नंबर पुलिस के जवान रोड के साइड में गाड़ी लगाकर इन ओवरलोड वाहनों से वसूली करने में मशगूल रहते हैं।इनका रुकने का प्रमुख अड्डा प्रतापपुर से शिवराजपुर मार्ग के बीच शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चक आराजी किला गढ़वा स्कूल मोड़, किला गढ़वा के सामने, वन विभाग के आगे समोधा जंगल का सुनसान स्थान आदि जगहों पर वसूली में मशगूल देखे जा सकते हैं। जब कि सुबह के वक्त स्कूली बच्चों का समय रहता है ऐसे में कानफाडू अश्लील गाने, बालू लदे ओवरलोड वाहनों से खतरा बना रहता है। मगर यह कानफाडू आवाज रोड में चलने वाले राहगीरों को तो सुनाई देता है मगर जिम्मेदारों के कानों तक नहीं पहुंच पाता क्योंकि उनके आंखों में भ्रष्टाचार का चश्मा और कानों में स्वार्थ की रूई ठेसी हुई है।