पीसीपीएनडीटी मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत लिंग चयन करने/करवाने वालों की पुख्ता सूचना देने वाले को मिलेगा एक लाख रूपये का ईनाम

Support us By Sharing

पीसीपीएनडीटी मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत लिंग चयन करने/करवाने वालों की पुख्ता सूचना देने वाले को मिलेगा एक लाख रूपये का ईनाम

सवाई माधोपुर, 09जनवरी, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर के स्वास्थ्य भवन में चल रही आशा सहयोगिनियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ0 धर्मसिंह मीना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर ने उपस्थित नवनियुक्त आशाओं को जिले में बेटीयों के जन्म नही लिये जाने , लिंग भेदभाव, कन्या भ्रूण जांच एवं हत्या के कारणों व परिणाम के बारें मे विस्तार से चर्चा करते हुये बताया कि हमारे समाज में घटती हुई बेटियों के कारण समाज में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में बढोतरी हुई है। इसलिए बेटी जन्म को उत्सव की तरह मनाया जाना चाहियें। बेटीयों को प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे वह परिवार,समाज सहित देश का मान बढा सकें। बेटा बेटी एक समान भावना रखनी चाहिए। जिले में अवैध कन्या भ्रूण गर्भपात की सूचनाऐं विभाग को तत्काल ही देवें और जिले का लिंगानुपात बढानें में भी आप सभी योगदान देवें।
प्रशिक्षण में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आशीष गौतम केस ऑफिसर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थीयों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, 104/108 टोलफ्री नम्बर, व्हाटस ऐप नम्बर 9499997795, ईमेल आईडी pcpndtjaipur@gmail.com पर लिंग चयन करने वालों या करवाने वालों की पुख्ता सूचना देने पर मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत कुल तीन लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि देने, बेटी अनमोल है, बेटी बचाओं अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढाओं के साथ साथ पीसीपीएनडीटी एक्ट,1994 के कानूनी प्रावधानों की जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में विमलेश शर्मा डीपीसी, अजयकुमार जैन डीपीसी, राधामोहन शर्मा, युगलकिशोर एवं शंभु दयाल मीना हैल्थ सुपरवाईजर उपस्थित रहे।

 


Support us By Sharing