सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
रीवा। रीवा जिले के मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश के बॉर्डर से सटे चाकघाट थाना क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हो रहा है जहा के सिपाही शशिकांत तिवारी अपनी नाइट ड्यूटी के दौरान आये दिन आदर्श आचार संहिता के बहाने प्राइवेट वाहनों को रोककर अवैध रूप से वसूली करते थे जो बीती रात्रि अवैध राशि बसूलते हुए कैमरे में नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो सोसल मीडिया में जोरों से वायरल हो रहा है जो जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रीवा पुलिस अधीक्षक के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे है और रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के बेहतरीन कार्यो पर दाग लगाने का कार्य कर रहा है। वसूली का वीडियो देखकर आमजन मानस का कहना है कि ये चाकघाट थाना का ही नही जिले के सभी थानों में थाना प्रभारी के सह पर एक दो सिपाही आये दिन बसूली करते रहते है शिकायतें भी होती है लेकिन कभी कार्यवाही नही होती है इसी बजह से उनके हौशले बुलंद रहते है जिसके लिए ऐसे सिपाहियों पर सख्त कार्यवाही होना चाहिए।बताते चलें कि एक तरफ पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन आदर्श अचार संहिता को पालन कराने में जी तोड़ मेहनत कर रहे है दूसरी तरफ सिपाहियों के इस तरह का कारनामा शर्मनाक है।सवाल यही कि इस तरह से खुलेआम वसूली का कार्य करने के लिए किसका संरक्षण प्राप्त है क्योंकि बिना संरक्षण के किसी सिपाही में इतनी हिम्मत नही होती कि रीवा पुलिस अधीक्षक के आदर्शों की धज्जियां उड़ा सके।देखना यही होगा कि क्या वीडियो सामने आने के बाद उच्च पुलिस अधिकारी ऐसे भ्रष्ट सिपाही पर कार्यवाही करेगे या दिखाने के लिए स्थानांतरण करने की कार्यवाही करेगे।हकीकत क्या है ये तो सही जांच के बाद ही कहा जा सकता है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।