गर्भवतियों व शिशुओं के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु राज्य सरकार की अभिनव पहल
सवाई माधोपुर, 28 अप्रैल। जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने की दिशा में राज्य सरकार की अभिनव पहल के तहत सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान गर्भवतियों की व्यापक प्रसव पूर्व जांच की गई तथा मां वाउचर योजना के तहत निशुल्क सोनोग्राफी हेतु वाउचर वितरित किए गए। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रारंभ की गई मां वाउचर योजना प्रदेश की गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित मातृत्व की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम साबित हो रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जैमिनी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह की 9, 18 एवं 27 तारीख को गर्भवतियों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जाती है। इस अभियान में गर्भवतियों का वजन, ऊंचाई, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, शुगर, एचआईवी, सिफलिस, पेट की जांच, ह्रदय स्पंदन, यूरिन जांच एवं आवश्यकतानुसार सोनोग्राफी सहित विभिन्न स्वास्थ्य जांचें करवाकर आवश्यक औषधियां भी निःशुल्क प्रदान जा रही है।
सीएमएचओं डॉ. जैमिनी ने बताया कि जांच के दौरान किसी भी जटिलता के लक्षण पाए जाने पर गर्भवतियों को उच्च स्तरीय संस्थानों पर रेफर किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गर्भावस्था में संतुलित आहार, पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन तथा समय पर चिकित्सकीय परामर्श लेने के प्रति भी जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि मां वाउचर योजना के तहत जिले की प्रत्येक गर्भवती को गर्भावस्था के दौरान एक बार निःशुल्क सोनोग्राफी सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके लिए सभी अधिकृत निजी सोनोग्राफी सेंटरों को योजना से जोड़ा गया है, जिससे गर्भवती महिलाएं अपनी सुविधा अनुसार नजदीकी पंजीकृत केन्द्र पर जांच करवा सकें। योजना के माध्यम से गर्भकालीन जटिलताओं की समय रहते पहचान कर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे अपने परिवार की गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविरों का लाभ अवश्य दिलवाएं तथा मां वाउचर योजना के तहत निःशुल्क सोनोग्राफी करवा कर सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समय पर जांच और उपचार से जटिलताओं से बचाव संभव है और यह कदम मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजनाएं गर्भवतियों एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु सराहनीय पहल हैं, जो सशक्त मातृत्व, सुरक्षित शिशु के संकल्प को साकार करने में मील का पत्थर साबित हो रही हैं।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।