स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को किया जगरूक, संवाद संगोष्ठी का भी हुआ आयोजन
बयाना, 16 सितंबर। आगामी विधानसभा चुनावों में महिला वोटर्स को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर लोकबंधु के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत शनिवार को तहसीलदार अमित कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार ममता चौधरी, राजेन्द्र कुमार और रणवीर सिंह ने सरकारी कन्या कॉलेज, महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर और डांग इलाके में पहुंचकर महिलाओं और युवतियों को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए जागरूक किया। गौरतलब है कि चुनाव में महिलाओं के कम वोटिंग प्रतिशत को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने जागरूकता की यह पहल की है। कन्या कॉलेज में प्राचार्य डॉ. नवनीत शर्मा की अध्यक्षता में महिला पंजीकरण और महिला वोटर टर्न आउट को बढ़ाने पर संवाद संगोष्ठी हुई। जिसमें ईएलसी प्रभारी सहायक आचार्य सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि एक अक्टूबर को जिनकी उम्र 18 वर्ष हो रही हो, ऐसे युवा 19 सितंबर तक अपना नाम बीएलओ के माध्यम से अथवा वीएचए एप पर स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते है। नायब तहसीलदार ममता चौधरी ने कहा कि आधी आबादी को भी अपना जन प्रतिनिधि चुनने का पूरा अधिकार है। उन्होंने महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिये ईएलसी कैम्पस एम्बेसडर से अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये कहा गया। प्राचार्य ने होम वोटिंग और डिजिटल माध्यम से अपने विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के बारे में जानकारी लेने के बारे में बताया। नायब तहसीलदार राजेन्द्र शर्मा ने मतदाताओं को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने को प्रेरित किया।
इस अवसर पर संकाय सदस्य शिवलाल बैरवा, भू अभिलेख निरीक्षक आशीष सारस्वत, कमल सौंखिया, सीबीईओ रामलखन खटाना, राहुल कुमार धाकड़, जीतेन्द्र आर्य, अमन कुमार गोयल, कनिष्का पाराशर आदि मौजूद रहे।