कुशलगढ| नगर पालिका कुशलगढ़ द्वारा आज 2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती के उपलक्ष पर गांधी मूर्ति चौराहे पर गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं फूल अर्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी शंकरलाल मईडा द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाकर स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र अहारी द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ सफाई कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही आइडियल पब्लिक स्कूल कुशलगढ़ को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के अंतर्गत जुलाई माह हेतु प्रथम स्थान नरेश गादीया द्वितीय स्थान ज्योत्षना पंड्या तृतीय स्थान साफिया कौसर एवं रजनीकांत खाब्या अगस्त माह हेतु राहुल सोनी प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान महेंद्र शाह तृतीय स्थान प्रेमलता सितंबर माह के लिए प्रथम स्थान संजय चौहान द्वितीय स्थान शंकर लाल डामोर तृतीय स्थान मोना राठौर को प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर, नगरपालिका अध्यक्ष जितेंद्र अहारी,उपखण्ड अधिकारी शंकरलाल मईडा,बीजेपी नगरअध्यक्ष जिनेन्द्र सेठिया नगरपालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी,पूर्व अध्यक्ष रेखा जोशी एवम राघवेश चरपोटा पार्षद रजनीकांत खाब्या महेंद्र शाह नरेश गादीया महावीर कोठारी एवम स्वच्छ भारत ब्रांड एंबेसडर कमलेश कावड़िया दिलीप टेलर रिंकू पंड्या अशोक पंड्या महिला मोर्चा अध्यक्ष नम्रता जैन एवम नगरपालिका कर्मचारी हरेंद्र भाटी कनिष्ठ लिपिक,संजय पिठाया स्वास्थ्य निरीक्षक, जयदीप पटेल स्वच्छ भारत अभियंता,मंगल मच्छल जमादार, मनोज पटेल जमादार एवम समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी तरह नगर पालिका भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने नीलकंठ महादेव मंदिर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान के तहत मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की।