सवाई माधोपुर, 7 मार्च। जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए जिले सहित प्रदेश भर में अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित हो रही हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जैमिनी ने बताया कि जिला और ब्लॉक स्तर पर आमुखीकरण व स्टेकहोल्डर्स कार्यशालाएं की जा रही हैं। टीबी रेगियों को तंबाकू छोड़ने के लिए काउंसलिंग की जा रही है। स्कूलों में भाषण प्रतियोगिताएं, ग्राम पंचायत स्तर पर नारा लेखन और रैलियां की जा रहीं हैं। गांव-गांव और घर-घर नारा लेखन किया जा रहा है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अमित कुमार गोयल ने जानकारी दी कि निक्षय मित्रों के जरिए पोषण किट दिए जा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं को भी इस अभियान से जोड़ा जा रहा है। जिले के अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए भी जागरुकता फैलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि टीबी पूरी तरह ठीक होने वाली बीमारी है। मरीज चिकित्सक के बताए अनुसार दवा ले और परहेज करे तो यह जल्दी ठीक हो सकती है। टीबी छह माह में ठीक हो सकती है। इसके लिए सावधानी और जागरूकता जरूरी है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों की मदद करें। प्राइवेट सेक्टर, जनप्रतिनिधि, एनजीओ, संस्थाएं और राजनीतिक दल इस अभियान में सहयोग कर सकते हैं। निक्षय मित्रों को गोद लिए गए टीबी रोगियों को छह माह तक हर महीने पोषण किट देनी होती है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।