विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शंकरगढ़ के मवैया पहलवान व अकौरिया में हुआ आयोजन


विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शंकरगढ़ के मवैया पहलवान व अकौरिया में हुआ आयोजन

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रथम पहर में मवैया पहलवान और द्वितीय पहर अकौरिया में शुक्रवार को आयोजन किया गया। जनसभा के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उनका लाभ उठाने का आह्वान किया गया। प्रयागराज सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी के प्रतिनिधि के रूप में आलोक गुप्ता ने संकल्प यात्रा का स्वागत किया और यात्रा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर रोशनी डाली।समाजसेवी आलोक गुप्ता ने कहा कि किसी भी योजना के संचालन का उद्देश्य तभी पूरा होता है, जब वह पात्रों के काम आए। विकसित भारत संकल्प यात्रा इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए निकाली गई है। आगे आलोक ने कहा, केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा हर वर्ग और क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार विविध प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जरूरत है कि उसके प्रचार-प्रसार और उसका लाभ जन-जन तक पहुंचे। संकल्प यात्रा के स्वागत में आए ग्रामीणों को उन्होंने ग्रामीण आजीविका मिशन, आवास, पेंशन, उज्ज्वला, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, आयुष्मान कार्ड, गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं, विधवा-विकलांग पेंशन आदि की जानकारी दी।मवइया पहलवान में निर्मित अमृत सरोवर पर आयोजित कार्यक्रम में राजस्व, स्वास्थ्य, विकास, शिक्षा विभाग के द्वारा लोगों को जागरुक किया गया। इसी क्रम में अकौरिया में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। मवइया पहलवान में एडीओ सहकारिता लल्लन प्रसाद, ग्राम विकास अधिकारी बलवंत चौहान, कृषि विभाग से अनिल कुमार, केशवप्रसाद, स्वास्थ्य विभाग से अभिषेक जायसवाल, सिंधू सिंह, गुलाब सिंह, भुवाल सिंह, शेख असलम, अखिलेश, मनीष, राजेंद्र सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now