विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत मोबाईल वैनों से होगा, केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार

Support us By Sharing

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत मोबाईल वैनों से होगा, केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार

सवाई माधोपुर। पंकज शर्मा। 11 दिसंबर। देश भर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुरलीधर प्रतिहार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि भारत सरकार ग़रीब व पीड़ित वर्ग के जीवन में बदलाव लाने के लिये बड़ी दृढ़ता से आगे बढ़ रही है। इसके लिए करोड़ो की संख्या में आवास तथा शौचालय बनाये गये हैं। इनके साथ ही पैंतालीस करोड़ से ज़्यादा बैंक खाते खोल कर उनके खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफ़र के माध्यम से पहुँचाने में कामयाबी सुनिश्चत की है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के माध्यम से पंद्रह हज़ार महिलाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दे रही है, जिससे कृषि क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से नैनों फर्टिलाइजर्स का छिड़काव किया जा सके।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह एक बहुत बड़ा और सराहनीय कदम है। जलजीवन मिशन के तहत ग्रामीण महिलाओं को पानी की गुणवत्ता को जाँचने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। आयुष्मान भारत के अन्तर्गत कई औषधि केंद्र बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अमृत काल में भारत को सबसे बेहतर विकसित देश बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए सबको मिल कर विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत करने का पुरजोर आह्वान किया।


मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् सवाई माधोपुर मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को पहुंचाने के लिए 15 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक 17 ग्रामीण एवं 17 शहरी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु जिले की ग्राम पंचायत स्तर एवं शहरी क्षेत्र में वार्डो में शिविर आयोजित किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को प्रभारी एवं शहरी क्षेत्र के लिए आयुक्त नगर परिषद यशार्थ शेखर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
वहीं पंचायत स्तर के लिए विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र के लिए नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ-साथ डे-कैम्प नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे। एक दिन में एक वैन दो पंचायत मुख्यालयों पर जाकर कार्यक्रम आयोजित करेगी। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य कैम्प के साथ-साथ केन्द्र सरकार की योजनाओं के पम्फलेट पोस्टर वितरित कर केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र व्यक्तियों को संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा लाभांवित करवाया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी सरकार द्वार प्रदान किए गए है।
आईटी के नोडल जिला विज्ञान अधिकारी राजकुमार शर्मा बनाया गया है। इनके द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं के अन्तर्गत लाभांवित 5 से 10 लाभार्थियों की मेरी कहानी मेरी जुबानी का विडियों पोर्टल पर अपलोड करवाया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग रूपनारायण बैरवा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द बंसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, परियोजना प्रबंधक राजीविका अजीत सहरिया सहित विकास अधिकारी समय सिंह मीना एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing