शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 50 किलो मावा कराया नष्ट, 100 किलो घी किया सीज
सवाई माधोपुर, 29 अक्टूबर। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशानुसार त्यौहारी एवं शादियों के सीजन के देखते हुए आमजन को शुद्ध खाद सामग्री बाजार में मिले इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों के यहां छापेमारी करके सेंपलिंग लिए जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत टीम द्वारा गौतम मिष्ठान भंडार बहरामदा खुर्द में 20 किलो मावा, भगवान दास गुप्ता से 30 किलो मावा जिसमें दुर्गंध आ रही नष्ट करवाया गया।
वहीं गर्ग जनरल स्टोर ब्रुरू बोन घी का सैंपलिंग लिया तथा नकली घी का अंदेशा होने पर लगभग 100 किलो घी को सीज किया गया।
इसी प्रकार देव मिष्ठान भंडार की पिकअप से खीर मोहन का सैंपलिंग लिया गया और हिदायत दी गई कि आगे से शुद्ध माल ही बेचना है नहीं तो नहीं तो आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से निवेदन किया है कि कहीं पर भी नकली खाद सामग्री का अंदेशा हो तो चिकित्सा विभाग को सूचना देवे जिससे नकली एवं दूषित सामग्री को बेचने से रोका जा सके और आमजन को शुद्ध खाद सामग्री मिल सके।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश पुरवइया, बाबूलाल तंगाया सहित अन्य उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।