अहम और बड़ा सवाल विभाग क्यों नहीं कर पा रहा कार्यवाही
प्रयागराज।जनपद के यमुनानगर नगर पंचायत शंकरगढ़ बीते दिनों में समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ सुर्खियां बटोर रहा है। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई मेडिकल स्टोर की आड़ में संचालित क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कर पाया।आखिरकार ऐसे अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर जिम्मेदार विभाग कार्यवाही करने से क्यों डर रहा है?हाला कि यह कोई ऐसी पहली क्लीनिक नहीं है इस प्रकार नगर में कई ऐसे अवैध नर्सिंग होम,पैथोलॉजी तथा मेडिकल स्टोर एवं मेडिकल स्टोर के आड़ में क्लिनिको का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा है जहां जिम्मेदार विभाग भी यह सब जानकर भी बिल्कुल अनजान बना बैठा हुआ है। स्थानीय लोगों की माने तो अनजान बने क्यों ना बैठे रहें जब स्वास्थ्य विभाग जनपद में संचालित अवैध नर्सिंग होम,क्लीनिक,मेडिकल स्टोर एवं पैथोलॉजी के संचालकों के द्वारा समय-समय पर मोटी रकम पहुंचाई जाती है। इस संबंध में क्षेत्र वासियों का कहना है कि बहुत ही जल्द स्वास्थ मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री डॉक्टर बृजेश पाठक से मुलाकात कर शंकरगढ़ नगर की स्वास्थ्य विभाग की जमीनी हकीकत के बारे में जानकारी देंगे।यूपी के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग की चरमराई व्यवस्था को लेकर काफी दिशा निर्देश देते रहते हैं।और समय-समय पर औचक निरीक्षण कर यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बारे में भी जानने की कोशिश करते हैं। लेकिन चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में यूपी के जनपद का शंकरगढ़ अव्वल स्थान प्राप्त किए हुए है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।