अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू को बरेली जेल से लेकर पुलिस प्रयागराज रवाना देर रात पहुंचेगा माफिया


अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू को बरेली जेल से लेकर पुलिस प्रयागराज रवाना देर रात पहुंचेगा माफिया

प्रयागराज। जिले के सराफा व्यवसायी पंकज महिंद्रा अपहरण कांड के आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन ओम प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू श्रीवास्तव को पुलिस देर रात नैनी सेंट्रल जेल लेकर पहुंचेगी। पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम लगभग पांच बजे डाॅन को बरेली सेंट्रल जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई।डॉन के साथ कई और वाहन चल रहे हैं।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डॉन के वज्र वाहन के आगे और पीछे गाड़ियां चल रही हैं। बता दें कि प्रयागराज से बरेली की दूरी लगभग 460 किलोमीटर है।अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को लेकर पुलिस रविवार देर रात नैनी सेंट्रल जेल पहुंच सकती है।नैनी में डाॅन को विशेष बैरक में रखा जाएगा। डॉन को नैनी जेल से कचहरी तक लाने के लिए भी पुलिस की विशेष टीम तैयार की गई है।डॉन को 16 अक्तूबर को कोर्ट में पेश किया जाना है।पिछली सुनवाई के दौरान डॉन हाजिर नहीं हो सका था। डॉन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी का अनुरोध अपने अधिवक्ता के माध्यम से किया था,लेकिन कोर्ट ने अर्जी को खारिज करते हुए पेश होने का आदेश जारी किया था।
जानें क्या था पूरा मामला
5 सितंबर 2015 की रात पंकज महिंद्रा ज्वेलरी की दुकान बंद करके कार से घर जा रहे थे।पंकज महिंद्रा की जवाहर स्क्वायर कोतवाली क्षेत्र में ज्वैलरी की दुकान थी।रास्ते में बदमाशों ने अपहरण कर लिया था।बदमाशों ने पंकज महिंद्रा की कार संगम स्थित बंधवा में लेटे हनुमान मंदिर के पास छोड़ दी थी।
परिजनों से फिरौती के रूप में 10 करोड़ रुपये मांगे थे। पुलिस ने फतेहपुर जिले के असोधर थाने के सरकंडी गांव विनीत परिहार के फार्म हाउस में रात को छापा मारा तो पंकज महिंद्रा वहां बंधक बनाकर रखे हुए थे। पंकज महिंद्रा के ब्रीफकेस और अन्य सामान को भी लूट लिया गया था। पुलिस ने मौके से अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव के भांजे विकल्प श्रीवास्तव उर्फ गोलू पुत्र तरुण कुमार श्रीवास्तव, गोरखपुर निवासी महेंद्र यादव, सच्चिदानंद यादव उर्फ सचिता, बरेठी थाना थरवई निवासी चंद्रमोहन उर्फ बब्लू यादव को गिरफ्तार किया था।इनके पास से 9 एमएम और 32 बोर की दो पिस्टलें, 315 बोर का तमंचा, आल्टो कार, लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी सिमकार्ड आदि बरामद हुए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now