CET परीक्षा गृह जिले में आयोजित कराने को लेकर जयपुर में बेरोजगारों का आक्रोश


बांसवाड़ा| आगामी CET (सीनियर स्तर) सहित अन्य भर्तियों में परीक्षा सेंटर गृह जिले, संभाग स्तर पर ही आयोजित करवाने की मांग को लेकर बांसवाड़ा के आक्रोशित युवाओं ने जयपुर भाजपा प्रदेश कार्यालय और कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय पर प्रदर्शन करके अध्यक्ष हनुमान किसान व टीएसपी नेतृत्वकर्ता गुरमीत चरपोटा के नेतृत्व में भाजपा सरकार और बोर्ड के सामने ज्ञापन दिया।जयपुर बीजेपी मुख्यालय पर टीएसपी क्षेत्र के बेरोजगारों ने बोर्ड चैयरमैन और सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि बांसवाड़ा संभाग बनने के बाद बेरोजगारों युवाओं द्वारा बार-बार प्रदर्शन करके गृह जिले मे सेंटर देने की मांग की थी पर बोर्ड ने टालते हुए युवाओं को गृह संभाग छोड़कर 200 से 600 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र दिया जा रहा है। और बसों की उचित व्यवस्था नहीं होने से यूवा बाइक लेकर जाने को मजबूर है सीईटी स्नातक की परीक्षा 27-28 सितंबर दो दिन आयोजन में प्रदेशभर के 6 युवक युवतियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसमें बेरोजगार यूवक युवतियां की मृत्यु की जिम्मेदारी लेकर मृतक के परिवारों को आर्थिक मदद करनी चाहिए और आगामी सीईटी सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में प्रशासन को अभी से रणनीति बनाकर गृह जिला बांसवाड़ा संभाग में ही परीक्षा सेंटर देने के लिए इंतजाम करना होगा जिसमें रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। गुरमीत चरपोटा रविन्द्र पारगी कमलेश कटारा विकास कतीजा अल्पेश पारगी लोकेश चरपोटा योगेश डामोर कमलेश, महावीर अंशुल सत्यपाल विमल दिलीप गोपाल सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे। ये जानकारी गुरमीत चरपोटा ने दी।

यह भी पढ़ें :  अज्ञात कारण आग लगने से ढेड़ दर्जन से अधिक लोगों की कड़बी जलकर बर्बाद


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now