सरकारी विद्यालय में गत रात्रि अज्ञात चोरो ने सामान चुराया
बौंली, बामनवास। श्रद्धा हम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिले के उपखंड बोली के ग्राम पंचायत लाखनपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रात्रि में अज्ञात चोरों ने कुछ सामान चोरी कर ले गए। प्रधानाचार्य मधु शर्मा ने बताया कि कार्यालय कक्ष,पोषाहार , व पुस्तकालय सहित तीन कक्षों के कुंदे व ताले किसी हथियार से तोड़कर कार्यालय में रखे कंप्यूटर से डोंगल निकाल कर ले गए जबकि डोंगल में रखी सिम को कंप्यूटर के पास ही रख गय।और, पीतल की घंटी व अन्य सामान भी चोर चुरा ले गए।जिसकी सूचना प्रधानाचार्य द्वारा मित्रपुरा थाने में दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच की और शीघ्र ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।