सरकारी विद्यालय में गत रात्रि अज्ञात चोरो ने सामान चुराया


सरकारी विद्यालय में गत रात्रि अज्ञात चोरो ने सामान चुराया

बौंली, बामनवास। श्रद्धा हम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिले के उपखंड बोली के ग्राम पंचायत लाखनपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रात्रि में अज्ञात चोरों ने कुछ सामान चोरी कर ले गए। प्रधानाचार्य मधु शर्मा ने बताया कि कार्यालय कक्ष,पोषाहार , व पुस्तकालय सहित तीन कक्षों के कुंदे व ताले किसी हथियार से तोड़कर कार्यालय में रखे कंप्यूटर से डोंगल निकाल कर ले गए जबकि डोंगल में रखी सिम को कंप्यूटर के पास ही रख गय।और, पीतल की घंटी व अन्य सामान भी चोर चुरा ले गए।जिसकी सूचना प्रधानाचार्य द्वारा मित्रपुरा थाने में दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच की और शीघ्र ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया।


यह भी पढ़ें :  आश्रयहीन असहाय लावारिस प्रभुस्वरूप पीड़ित मुक्त राजस्थान अभियान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now