यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पचाला में योजनाओं को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक


चौरु यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पचाला में योजनाओं के बारे में दी जानकारी

उनियारा। उपखंड ग्राम पंचायत पचाला के बस स्टैंड पर बुधवार को चौरु यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ग्रामीणों को जागरुक कर योजनाओं के बारे में जानकारी दी। चौरु यूनियन बैंक शाखा प्रबंधक परशुराम मीणा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन बैंक द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं को लेकर बैंक के ग्राहकों को प्रधानमंत्री जीवन योजना,ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना अन्य कई प्रकार की योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ मिल सके योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया। चौरु यूनियन के शाखा प्रबंधक मीणा ने जानकारी में यह भी बताया कि एफडी की समय अवधि कुछ दिनों से लेकर साल तक हो सकती है। एक बार जब आप अपने बैंक में जमा कर देते हैं, तो यह जमा की अवधि के आधार पर ब्याज अर्जित करना शुरू कर देता है।आरडी एक सावधि जमा है जहां आप नियमित रूप से, आमतौर पर मासिक आधार पर एक निश्चित राशि जमा करते हैं । यह नियमित बचत को प्रोत्साहित करता है और नियमित बचत खाते की तुलना में अधिक ब्याज प्रदान करता है। शाखा प्रबंधक ने योजनाओं और खाते के बारे में अन्य जानकारी दी। चौरु यूनियन बैंक शाखा प्रबंधक परशुराम मीणा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सेवा सभी ग्राहकों को हर समय इसका लाभ मिल सके। इस दौरान चौरु यूनियन बैंक हैड कैशियर मुनीराम मीणा,बीसी संचालक मुरारी लाल सैनी विनोद जांगिड़ सहित कई ग्रामीण लोग उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now