खंडर रेल आवासों को रहने के अयोग्य घोषित किया जाए
गंगापुर सिटी ,17 जुलाई। आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन एवं सहायक मंडल इंजीनियर के बीच इनफॉर्मल मीटिंग का आयोजन सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय में किया गया। मीटिंग में यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन सहायक मंडल मंत्री राजू लाल गुर्जर के नेतृत्व में यूनियन पदाधिकारीयों ने रेल कर्मचारियों की रेल सेवा से संबंधित समस्याओं एवं रेलवे आवासों रेलवे कॉलोनीयों की समस्याओं के निराकरण के बारे में विस्तार से चर्चा की। यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने इस अवसर पर सहायक मंडल इंजीनियर से खंडहर हो चुके रेल आवासों को जबरदस्ती रेल कर्मचारियों के नाम आवंटित करने का मामला उठाया ।यूनियन पदाधिकारीयों का कहना था कि खंडीप ,पीलोदा, छोटी उदई नारायणपुर टटवाडा आदि स्टेशनों पर दर्जन रेल आवास खंडहर हो चुके हैं एवं इन्हें जबर्दस्ती रेल कर्मचारियों के नाम आंवटित किया जा रहा है। इन आवासों को रहने के आयोग घोषित किया जाए। इसी प्रकार गंगापुर सिटी में बी केबिन के पीछे कैरिज कॉलोनी में दर्जनों रेल आवासों की स्थिति बहुत ज्यादा दयनीय है। इनमें बारिश आने पर जल भराव हो जाता है। नालिया लैट्रिन बाथरूम आंगन टूटे पड़े एवं इनके फर्श भी सड़क से काफी नीचे आ चुके हैं अतः इन आवासों को अंवडन घोषित कर इन्हें ध्वस्त किया जाए। इसी प्रकार मीटिंग है रेल कर्मचारियों को प्रोटेक्टिव गियर की नियमित सप्लाई नहीं होने रेल आवासों में छतों से पानी लीकेज की समस्या के बारे में चर्चा की गई साथ गंगापुर रेलवे कॉलोनी में लोको कॉलोनी में स्थित संपर्क फाटक संख्या 179 पर अत्यधिक ट्रैफिक होने के कारण रेलवे कॉलोनी वासियों को हो रही परेशानियों एवं दुर्घटना की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट करने एवं आवश्यकता अनुसार स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गई। मीटिंग में फुट ओवर ब्रिज के पास यात्री गाड़ियों के आवागमन के समय ऑटो वालों द्वारा रोड जाम किए जाने के बारे में भी आवश्यक कार्रवाई करने कीमांग की। इसी प्रकार मीटिंग में महावीर जी पिलोदा खंडीप छोटी उदई टटवाड़ा लालपुर उमरी निमोदा मलारना आदि स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई मीटिंग में सहायक मंडल इंजीनियर अनिल कुमार जैन यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन सहायक मंडल मंत्री राजू लाल गुर्जर इंजीनियरिंग शाखा सचिव सुरेंद्र मिल्की कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुर्जर बृजेश जागा दशरथ शर्मा आदि नेभाग लिया।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.