केंद्रीय उद्योग मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने की भाजपाईयों से चर्चा

Support us By Sharing

केंद्रीय उद्योग मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने की भाजपाईयों से चर्चा

सवाई माधोपुर 30 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी जिला सवाई माधोपुर की बैठक जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित की अध्यक्षता मे आज रणथंभौर रोड स्थित होटल मे संपन्न हुई।जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला प्रवासी चुनाव प्रभारी भारत सरकार के केंद्रीय उद्योग मंत्री फरीदाबाद सांसद कृष्णपाल गुर्जर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र गोठवाल, दौसा सांसद जसकौर मीणा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेमप्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामाप्रसाद मुखर्जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ।
बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय उधोग मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पार्टी चुनावी मोड मे है आने वाले दो माह के भीतर राजस्थान में विधानसभा चुनाव है, उसकी योजना को देखते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता को की – वोटर की सूची तैयार करनी है, केंद्र की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक प्रचारित करना है, महिला अत्याचार, पेपर लीक प्रकरण जैसे गंभीर मुद्दों पर आमजन को जाग्रत करना है, मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगो की सूची बनाकर उनसे संपर्क करना है साथ ही आगमी दिनों में महिला, किसान, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सम्मेलन प्रत्येक विधानसभा स्तर पर आयोजित करने है जिससे पार्टी की गतिविधियां निरंतर चलती रहे और आमजन पार्टी से जुड़ा रहे।
बैठक मे प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र गोठवाल ने बूथ, शक्ति केंद्र और पन्ना प्रमुख के कार्यों को गति के साथ करने पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने सभी का आभार जताते हुए आगामी पार्टी की योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि हम सभी को निरंतर सक्रिय रहकर जिले मे कमल खिलाने की तैयारी पुरजोर तरीके से करनी है।
बैठक मे पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश जैन, भरतलाल मथुरिया, जिला महामंत्री जिला महामंत्री हरिओम गर्ग, उदय सिंह गुर्जर, एडवोकेट चंपालाल मीणा, जिला उपाध्यक्ष कमल सिंह मीणा, बलवीर सिंह राजावत, हनुमत दीक्षित, महेंद्र दीक्षित, मानवेंद्र सिंह, मेघराज मीणा, विजय गुर्जर, सतनारायण धाकड़, मीरा सैनी, जिला मंत्री भवानी मीणा, बुद्धि प्रकाश शर्मा, दीनदयाल मथुरिया, हरिप्रसाद गुप्ता, हरफूल मरमट, अलका शर्मा, एवं महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आशा शर्मा एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मीणा मंडल अध्यक्ष, युवामोर्चा अध्यक्ष नागेश लोढ़ी, विधानसभा प्रभारी और संयोजक, विधानसभा विस्तारक सौरभ वर्मा, लाखन मीना, नीरज शर्मा, मोतीलाल मीना और विशेष आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!