यूनियन लीडर नरेंद्र जैन का स्थानांतरण हुआ रद्द; मंडल रेल प्रबंधक ने किया आदेश


गंगापुर सिटी, 6 मार्च। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी तथा गंगापुर सिटी में टीआरएस विभाग में कार्यरत नरेंद्र जैन का गत दिनों रेल प्रशासन द्वारा गंगापुर सिटी से तुगलकाबाद स्थानांतरण कर दिया गया था। इस मुद्दे पर गत दिवस मंडल रेल प्रबंध कोटा अनिल कालरा के साथ वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव व कोषाध्यक्ष इरशाद खान की औपचारिक मीटिंग हुई जिसमें यूनियन के नेताओं ने आदेशों को तुरंत रद्द करने की मांग की इस बारे में यूनियन पदाधिकारी ने कहा कि स्थानांतरण आदेशों को निकलते समय रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे की स्थानांतरण नीतियों का ध्यान नहीं रखा एवं उनका घोर उल्लंघन किया गया है। मंडल रेल प्रबंधक कोटा ने इस बारे में यूनियन पदाधिकारीयों द्वारा दिए गए सभी तर्कों एवं तथ्यों पर गौर करते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरन्त स्थानांतरण आदेश रद्द करने के आदेश दिए। तदपरांत रेल प्रशासन द्वारा नरेंद्र जैन के स्थानांतरण तुरंत प्रभाव से आदेश रद्द कर दिए गए। यूनियन के नेता मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन के स्थानांतरण आदेश रद्द किए जाने पर यूनियन के पदाधिकारी मंडल उपाध्यक्ष हरिप्रसाद मीणा सहायक मंडल मंत्री श्री प्रकाश शर्मा राजू लाल गुर्जर मानवेंद्र पाठक गजानंद शर्मा शशि शर्मा हरकेश मीणा राजेश चाहर रघुराज सिंह सहित पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए मंडल रेल प्रबंधक महोदय का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं कहा कि यह न्याय की जीत हुई है अन्याय की हार हुई है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now