प्रबुद्धजन सम्मेलन में केन्द्र सरकार की योजनाएं का किया बखान

Support us By Sharing

प्रबुद्धजन सम्मेलन में केन्द्र सरकार की योजनाएं का किया बखान : केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस को घेरा

भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर महासंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला सवाई माधोपुर का प्रबुद्धजन सम्मेलन रविवार आलनपुर स्थित एक मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ।
प्रबुद्धजन सम्मेलन में भाग लेंगे के लिए गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में प्रबुद्धजन एवं कार्यकर्ता शामिल होने सवाई माधोपुर पहुंचे।
प्रबुद्धजन सम्मेलन में मुख्य अथिति के रूप में राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और अति विशिष्ट अथिति के रूप में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह मौजूद रहे। सम्मलेन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप मे सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, जिला संगठन प्रभारी नारायण मीणा, सम्मलेन के संयोजक डॉ भरत मथुरिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीणा रहे।

प्रबुद्धजन सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अथिति राजेन्द्र राठौड़ ने भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ में प्रधानमंत्री मोदी के किए गए गौरवशाली कार्यों को कार्यकर्ताओं के बीच रखा। उन्होंने राजस्थान की भ्रष्ट और झूठी सरकार के काले कारनामों को भी कार्यकर्ताओं के सामने उजागर किया।

प्रबुद्धजन सम्मेलन को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संबोधित करते हुए मोदी सरकार के कार्यकाल में की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कई प्रधानमंत्री आए और चले गए, कांग्रेस के भी कई प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने कभी देश में बदलाव लाने की नही सोची।

कांग्रेस के कुछ प्रधानमंत्री तो ऐसे बने जो सिर्फ नाम के प्रधानमंत्री थे। उनका रिमोट किसी और के हाथ में था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता आज भी जनसंघ की विचारधारा के रूप में कार्य कर रहे है।

उन्होंने सम्मेलन में बैठे हुए स्वतंत्रता सेनानियो को बधाई देते हुए कहा कि आपने जिस कालखंड में 19 महीने जेल में काटे, उसी का प्रतिफल है कि श्यामप्रसाद मुखर्जी का जो सपना था कि कश्मीर हमारा है और उसे हम लेकर रहेंगे। उसको आज हमने मोदी के नेतृत्व में साकार होते हुए देखा है‌।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से मोदी की योजनाओं को जमीनी स्तर पर गिनाने और आने वाले समय में कमर कस कर 2023 और 2024 में कमल का फूल खिलाने के लिए संकल्प लेने के लिए कहा।
जिला अध्यक्ष सुशील दिक्षित ने हुए अतिथियों और कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रबुद्धजन सम्मेलन के समापन पर केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उपस्थित लोकतंत्र सैनानियो का अभिनंदन भी किया।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, जिला अध्यक्ष सुशील दिक्षित, शहर मंडल अध्यक्ष गिरधारी लाल सोनी, तलावड़ा मंडल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर, मंडल अध्यक्ष शिवचरन मीणा, महामंत्री मिथलेश व्यास, संयोजक नेमीचंद मीणा, गोपाल दीक्षित, उदयसिंह गुर्जर, सरपंच कैलाश हिंगोटिया, मनोज कुनकटा, संदीप सिंह, विकास सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *