केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किए देव तपोभूमि के दर्शन


केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किए देव तपोभूमि के दर्शन

चौथ का बरवाड़ा 5 अक्टूबर। उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बुधवार को चैथ का बरवाड़ा के देव नारायण मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान देव नारायण के दर्शन कर उनका पूजन किया।
भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन मे भाग लेने बरवाड़ा आए केन्द्रीय मंत्री गुर्जर ने कार्यक्रम के बाद देव नारायण मंदिर पहुंचकर भगवान देव नारायण के दर्शन कर पूजा पाठ किया। मंदिर के मुख्य पुजारी चतुर्भुज गुर्जर ने उनको विधि-विधान से पूजा कराई। साथ ही भगवान देव नारायण मंदिर का महत्व और इसके दर्शन के लाभों से अवगत करवाया।
इसके उपरांत देवनारायण मंदिर अध्यक्ष रूप नारायण गुर्जर ने केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री ने मंदिर परिसर स्थित डिजिटल लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया। उन्होने बताया की डिजिटल लाइब्रेरी से युवाओं को बड़ी सुविधा मिलेगी। जो विद्यार्थी आईएएस, बैंक, एसएससी आदि परीक्षा की तैयारी कर रहे उनके लिए ये एक बेहतर साधन साबित होगा।
इस दौरान मंदिर समिति के अन्य सदस्य प्रहलाद गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, रामबिलास गुर्जर, गोपाल गुर्जर, लादू गुर्जर, रामकेश गुर्जर, बद्री धाबाई, हनुमान गुर्जर, जयपाल गुर्जर, देवेन्द्र गुर्जर, नादान गुर्जर, देवनारायण गुर्जर, दीपक गुर्जर एवं जिला सचिव अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा सुरेश खटाणा आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now