बूथ विजय संकल्प बैठक में हुए शामिल, कार्यकर्ताओं को दिया एकजुटता का मंत्र
नदबई, 14 अगस्त।केन्द्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कस्बे में कुम्हेर रोड़ स्थित निजी मैरिज होम में आयोजित भाजपा के बूथ विजय संकल्प बैठक शामिल होकर आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुटता का मंत्र देते हुए मेरा बूथ, सबसे मजबूत का संकल्प दिलाया। साथ ही केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार कर ग्रामीणों को लाभान्वित करने का संकल्प दिलाया।
पूर्व पर्यटन राज्यमंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा ने प्रदेश सरकार के चार साल में प्रदेश सिर्फ भ्रष्टाचार का विकास होने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर भ्रष्टाचार का जबाव देने का आहृवान किया। सांसद रंजीता कोली ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए गांव गांव सम्पर्क कर ग्रामीणों को जागरुक करने को कहा। साथ ही चार साल के दौरान प्रदेश की जनता का शोषण होने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति वफादार रहने का संकल्प दिलाया।
समारोह दौरान जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल, शहर मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा व ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष विक्रम फौजदार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपस्थित अतिथियों का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। बाद में केन्द्रीय राज्यमंत्री ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारम्भ किया। बैठक में संभाग सहप्रभारी गोवर्धन सिंह जादौन, उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह, पूर्व उपप्रधान गोविन्द चौधरी, दुष्यंत सिंह, विधानसभा संयोजक रज्जन सिंह, जिला महामंत्री मनोज भारद्वाज, जिला मीडिया प्रभारी रोहित उपाध्याय भी मौजूद रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.