भाजपा के महा जनसंपर्क व व्यापारी सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ने की शिरकत
बयाना 02 जुलाई। बयाना में रविवार को भाजपा की ओर से महा जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित व्यापारी सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सम्मेलन में महाराष्ट्र के सांसद अनिल भुंडे, क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली, व पूर्व मंत्री मदन दिलावर सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सम्मेलन में केंद्र सरकार की योजनाओं का जमकर बखान करते हुए कहा कि जैसे कार्य मोदी सरकार ने किए हैं वैसे और कोई सरकार नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि देश व व्यापारीयों का भविष्य मोदी सरकार के हाथों में ही सुरक्षित है। अगर प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनी तो विकास की गंगा बहा दी जाएगी। अतः अबकी बार भाजपा की ही सरकार बनाऐं। हालांकि उनके इस वक्तव्य को लेकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों में तरह तरह की फुसफुसाहट होने लगी थी। उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए उनकी योजनाओं को दिखावा व धोखा बताया। हालांकि इस सम्मेलन में भी भाजपा में व्याप्त गुटबाजी व खींचतान भी सामने आई। भाजपा के कई पदाधिकारीयों सहित कई टिकटार्थीयों एवं व्यापारियों एवं प्रमुख व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों व व्यापार संघ ने भी इस सम्मेलन से दूरी बनाए रखी। जिनका कहना था कि जब आयोजकों ने उन्हें गुटबाजी और पार्टी बाजी में बांट दिया और जानबूझकर नहीं बुलाया तो वह इस सम्मेलन में कैसे शामिल हो सकते हैं। उनका भी अपना स्वाभिमान है। सम्मेलन के बाद सांसद की मौजूदगी में भाजपा के कार्यक्रम के संयोजक की ओर से व्यापार महासंघ के एक पदाधिकारी पर तंज कसे जाने पर भी दोनों के बीच काफी तनातनी और गरमागरमी हो गई थी। इसे लेकर भी मौजूद लोगों में तरह तरह की चर्चाऐं रही।