यूनियन पदाधिकारीयो ने लिया रेलवे अस्पताल की समस्याओं का जायजा

Support us By Sharing

छत से पानी के लीकेज से बर्बाद हो रही है रेलवे अस्पताल की बिल्डिंग

गंगापुर सिटी । 2 अगस्त। सन 1923 मे स्थापित 100 वर्ष पुराना एवं वर्तमान में 50 बिस्तर की सुविधा वाला रेलवे अस्पताल आजकल समस्याओं से ग्रस्त हो रहा है। अंतरंग बार्ड का पूरा भवन बारिश के पानी के लीकेज के कारण खराब हो रहा है। भर्ती मरीज परेशान हो रहे हैं। अस्पताल में रखा हुआ सामान, दवाइयां भी खराब हो रही है । आज कर्मचारियों की शिकायत पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन एवं सहायक मंडल सचिव श्री प्रकाश शर्मा के नेतृत्व यूनियन पदाधिकारीयों ने रेलवे अस्पताल की समस्याओं का जायजा लिया । अस्पताल के कर्मचारियों ने यूनियन पदाधिकारी से रेलवे अस्पताल की भवन में आवश्यक मरम्मत कार्य तुरंत करवाने की मांग की एवं छत से हो रहे लिकेज की मरम्मत करवाने के लिए कहा। इस दौरान देखने में आया कि रेलवे अस्पताल के स्टोर में रखी हुई दवाइयां कार्यालय में रखे हुए कंप्यूटर एवं मरीज के काम आने वाले उपकरण बेड आदि छत से पानी के लिखित के कारण कारण खराब हो रहे हैं और बार-बार में बचाव के लिए इधर-उधर रखना पड़ रहा है। अस्पताल की रसोई की छत की पट्टियां टूटी होने के कारण किचन का बंद कर दी गई है। मरीजों को मिलने वाला खाना भी बंद हो गया है। यूनियन पदाधिकारीयों ने अस्पताल का जायजा लेने के बाद चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सतवीर सिंह डूडी से समस्याओं के निराकरण पर विस्तार से चर्चा की । इस दौरान वरिष्ठ खंड इंजीनियर शहवाग अख्तर व मेंटेनेंस स्टाफ को भी बुलवाया गया। व यूनियन पदाधिकारी द्वारा तुरंत भवन की आवश्यकता मरम्मत करने को कहा गया एवं रेलवे अस्पताल में अस्पताल का बड़े साइज का लोहे का मुख्य दरवाजा व काउ कैचर लगाने एवं नया वाटर स्टैंड बनवाने, एम्बुलेंस को खड़ा करने के लिए नया शेड बनाने के लिए भी कहा गया । इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एक सप्ताह के अंदर अस्पताल की समस्याओं के समाधान करने बाबत यूनियन पदाधिकारीयों को आश्वासन दिया है। इसी प्रकार रेलवे अस्पताल में कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं को भी बोर्ड पर डिस्प्ले करने के लिए यूनियन पदाधिकारी द्वारा कहा गया। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारी कैरिज शाखा के अध्यक्ष गजानंद शर्मा उपाध्यक्ष गणेशपाल मीणा नेम जी मीणा इंजीनियरिंग शाखा के अध्यक्ष हरकेश मीणा रघुराज सिंह शरीफमोहम्मद अशोक कुमार एम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पुरातत्व महत्व का है रेलवे अस्पताल भवन
गंगापुर सिटी रेलवे में वर्तमान में रेलवे स्कूल और रेलवे अस्पताल का भवन पुरातत्व महत्व की श्रेणी का है क्योंकि इन्हें स्थापित हुए 100 वर्ष पूरे हो चुके हैं उनका निर्माण अंग्रेजो के समय में हुआ था। इनमें रखे हुए बहुत सारे उपकरण एवं सामान भी 100 वर्ष से अधिक पुराने हैं ।आज यूनियन पदाधिकारी मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कोटा डॉक्टर सुपर्णा सेन से इस बारे में बातचीत की गई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुपर्णा सेन ने यूनियन पदाधिकारी से कहा है कि रेलवे इस पुरातत्व महत्व की भवन एवं सामान को धरोहर के रूप में संजो कर रखना चाहती है एवं इस बारे में जल्दी ही कोई कार्यवाही की जाएगी।


Support us By Sharing