देश में गूंजे एक ही नारा, पुरानी पेंशन हक हमारा
गंगापुर सिटी 9 जनवरी। नई पेंशन स्कीम के विरोध में जफर ऑप्स ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाई यूनियन द्वारा 8 जनवरी से 11 जनवरी तक नई पेंशन योजना को रद्द कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल आज भी जारी रही आज यूनियन की यातायात शाखा के अध्यक्ष शशि शर्मा एवं सचिव हरि प्रसाद मीणा के नेतृत्व में 21 कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल पर रेलवे स्टेशन प्रांगण में बैठे।
इस अवसर पर यातायात शाखा के अध्यक्ष शशि शर्मा ने कहा कि अभी नहीं तो कभी नहीं उन्होंने कहा कि पेंशन कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी है इसे हम लेकर रहेंगे शाखा सचिव हरि प्रसाद मीणा ने कहा कि नई पेंशन योजना कैंसर से भी अधिक घातक है 1 अप्रैल 2004 के बाद भर्ती हुए सभी कर्मचारी इससे पीड़ित है इसे खत्म करने के लिए क्रमिक भूख हड़ताल का आह्वान ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने पूरे देश में किया है। आज पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा जबलपुर भोपाल मंडल में दर्जनों स्थानों पर रेल कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए आज JFROPS/AIRF – WCREU के तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम के तहत आज गंगापुर सिटी धरना स्थल पर यातायात शाखा के तत्वाधान में तमाम रेल कर्मचारी साथियों ने कार्यक्रम को गति प्रदान करने का कार्य किया l
इस दौरान मंडल सहायक सचिव कामरेड राजू लाल गुर्जर, यातायात शाखा सचिव कामरेड एचपी मीना, यातायात शाखा के अध्यक्ष कामरेड शशि शर्मा, लोको ब्रांच सचिव कामरेड राजेश चाहर, सहायक सचिव कामरेड मोहम्मद नदीम, लोको शाखा वर्किंग चेयरमैन कामरेड वीरेंद्र कुमार मीणा, कामरेड सोमेंद्र सिंह, कामरेड बाबूलाल योगी, AILRSA के मंडल कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड धीरज दीक्षित, कामरेड हरकेश माली, गोपाल राम जाट इंजीनियरिंग शाखा से कामरेड इमरान खान कॉम. आबिद खान कॉम. हरिमोहन गुर्जर, कामरेड रामप्रसाद मीणा तथा उपस्थित समस्त क्रांतिकारी सदस्यों की उपस्थिति में भूख हड़ताल कार्यक्रम जारी रहा l
इसमें भूख हड़ताल पर कामरेड हरिप्रसाद मीणा, कामरेड शशि शर्मा, राम नारायण मीणा,कॉम. अशोक गुप्ता, अजय गुर्जर, विश्राम मीणा अशोक कुमार गुर्जर,कामरेड रवि कुमार मीणा, देवेंद्र त्यागी, अनिल कुमार,जानकी लाल मीणा, भागचंद मीणा, सत्यनारायण मीणा, सुरेश चंद मीणा आदि कई साथियों ने 9:00 बजे से 5:00 बजे तक भूख हड़ताल पर रहने का प्रण लेकर भूख हड़ताल का शुभारंभ किया l

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।