मानव सेवा संस्थान की अनूठी पहल


पुरानी खंडित मूर्तियाँ, फोटो, प्रतिमा, तस्वीर को फेंके नही, बल्कि नीचे दी गई जगहों पर करवाये जमा

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा, 19 अक्टूबर। मानव सेवा संस्थान गंगापुर सिटी द्वारा आपके घर या व्यवसाय में पुरानी खंडित मूर्तियाँ, फोटो,प्रतिमा , तस्वीर का स-सम्मान विसर्जन का कार्य मानव सेवा संस्थान के द्वारा किया जा रहा है। इसके तहत पूर्व विधायक मानसिंह जी गुर्जर, सभापति शिवरतन अग्रवाल, हेमंत शर्मा और मानव सेवा संस्थान के पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा आज पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के निवास पर पोस्टर विमोचन करके इस कार्य की शुरुआत की गई।
गंगापुर सिटी जनता से अपील है कि कृपया पुरानी खंडित मूर्तियां, फोटो, प्रतिमा, तस्वीर और शादी कार्ड एवं किसी भी वस्तु पर ईश्वर का चित्रण हो, उन सभी को आप हमारे इन चारो स्थानों में से किसी स्थान पर पहुंचा सकते हैं। हम विधि विधान के द्वारा सभी को बहती नदी में विसर्जित करने का कार्य करेंगे।

  1. श्री गोपाल गौशाला, दशहरा मैदान।
  2. श्री गोपाल गौशाला, भजन आश्रम, जयपुर रोड।
  3. श्री गोपाल गौशाला, नहर के पास।
  4. श्री लाडली जू आइसोलेशन सेंटर, बड़ी उदैई चौराहा,  बाईपास।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now