एमबीडी महाविद्यालय की अनूठी पहल-पौधों को रक्षासूत्र बाँध कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Support us By Sharing

कुशलगढ|मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में अनूठी पहल करते हुए महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रक्षाबंधन पर्व पर पेड़-पौधों को रक्षासूत्र बाँधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने कहा कि भारतीय संस्कृति में श्रावणमास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन भाई बहन के स्नेह , रक्षा संकल्प का पर्व है। जिसे रक्षासूत्र बाँधा जायें उसकी पूर्णनिष्ठा व संकल्प के साथ रक्षा का वचन निभाना चाहिए।महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्राचार्य के एक आह्वान पर महाविद्यालय में रोपित 1500 पेड़-पौधों को इस शुभ अवसर पर रक्षासूत्र बाँधकर उनकी सदैव पूर्ण सुरक्षा का संकल्प लिया। साथ ही विद्यार्थियों ने रक्षाबंधन पर्व पर उपहार के रुप में पौधा देने का संकल्प भी लिया। एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी प्रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि वर्तमान समय में प्रकृति के प्रति रक्षा संकल्प की महती आवश्यकता है। प्रकृति के संरक्षण में ही सभी रिश्ते स्वतः ही मधुर बने रहेंगे। इस प्रकार के नवाचार से विद्यार्थियों में निश्चित रुप से पर्यावरण के प्रति प्रेमभाव प्रगाढ़ होगा। सहायक आचार्य कन्हैयालाल खांट ने विद्यार्थियों को रक्षाबंधन पर्व के पौराणिक महत्व व संस्कृत दिवस को मनाये जाने पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में सहायक आचार्य राजेश कुमार मीना, माखनसिंह मीना,डाॅ धर्मेन्द्र कुमार भाभोर,बलवीर सिंह, गिरिश कुमार सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


Support us By Sharing