उनियारा माली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिया निमंत्रण


उनियारा/चौरु। माली समाज आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन उनियारा को लेकर सम्मेलन समिति के पदाधिकारियो ने राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निज आवास जयपुर में माली समाज के पंचों के द्वारा निमंत्रण दिया गया। समाज के लोगों में सम्मेलन के प्रति उत्साह दिखा। सम्मेलन के कार्यक्रम को लेकर सम्मेलन की गतिविधियों के बारे में विचार- विमर्श किया गया ।सम्मेलन समिति के पदाधिकारियो को गहलोत ने कार्यक्रम की रूपरेखा वह सम्मेलन में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली ।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनियारा माली समाज आदर्श सामाजिक विवाह सम्मेलन में आने के लिए आश्वासन दिया है वहीं वैभव गलत को भी समाज के पंचों द्वारा पुष्पगुच्छ, पोस्टर, निमंत्रण दिया है
माली समाज आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 अप्रैल 2025 को उनियारा में आखातीज के अबूझ सावे पर आयोजित होगा ।उनियारा सम्मेलन समिति के पदाधिकारी संरक्षक प्रभु लाल सैनी मनोहरपुरा, सम्मेलन समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप सैनी,
सीताराम कटारा,शिवनारायण सैनी, अनुभव चंदेल,माली समाज उपाध्यक्ष हरिनारायण सैनी, उनियारा माली समाज शहर अध्यक्ष तेजपाल सैनी , कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी,किशन सैनी अलीगढ़,कन्हैयालाल सैनी,नरेंद्र सैनी,गोपाल सैनी उनियारा, रतन लाल सैनी,शंकर लाल सैनी,हीरालाल सैनी, लोकेश सैनी,राजू लाल सैनी हुकमपुरा , रामकिशोर सैनी,रमेश सैनी ,सुखदेव सैनी,बद्रीलाल सैनी ,रामनिवास सैनी,हरगोविंद सैनी ,बद्रीलाल ,प्रधान सैनी,भेरूलाल सैनी,सुवालाल सैनी,जगदीश सैनी ,प्रभु लाल सैनी उनियारा ,बद्री लाल सैनी,भेरूलाल सैनी, लोकेश सैनी किशन लाल सैनी ,ओम प्रकाश सैनी, महेंद्र कुमार सैनी,राजेंद्र कुमार सैनी आदि कहीं समाज के लोग मौजूद थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now