सड़क दुर्घटना में अज्ञात बाइक सवार की मौत


स्थानीय पुलिस मृतक की पहचान में जुटी

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गाढ़ा कटरा में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक बजाज बॉक्सर सिटी (UP70X 0564) चला रहा था, तभी हादसा हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस द्वारा घायल को सीएससी शंकरगढ़ लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।हालांकि, वाहन पंजीकरण के अनुसार, ई-चालान ऐप पर पता मालवीय नगर दर्ज है। पुलिस अब इसी आधार पर मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।शंकरगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति मृतक को पहचानता हो तो तुरंत शंकरगढ़ थाने से संपर्क करे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now