अज्ञात कारण आग लगने से कड़बी जलकर स्वाहा


नगर पालिका दमकल की सहायता से पाया आग पर काबू

राजमार्ग पर अरोंदा के समीप खेत में रखी कड़बी में लगी आग

नदबई।राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव अरोंदा के समीप खेत में रखी कडबी में अज्ञात कारण के चलते आग लग गई। ग्रामीणों ने निजी डीपबोर से आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में नगर पालिका दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया। लेकिन, इससे पहले खेत में रखी कडबी जलकर स्वाहा हो गई। सूत्रों की मानें तो अरोंदा निवासी मुकेश पुत्र दौलती ने अपने खेत में कडबी एकत्रित कर रखी। जिसमें सोमवार दोपहर अज्ञात कारण के चलते आग लग गई। आग लगने से खेत में रखी कडबी पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गई। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।


यह भी पढ़ें :  नेहरू युवा केन्द्र भारत सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now