अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार और पुलिस के समक्ष सरेआम पेश की खुली चुनौती
बदमाश के तमंचे से निकली गोली से बाल बाल बचा पत्रकार
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। पूरामुफ्ती थाना से पांच सौ मीटर की दूरी पर अज्ञात बाइक सवार मदमाशो ने सरेआम पत्रकार पुत्र के हांथ से मोबाइल छीनकर भाग रहे थे पीछा करने पर पत्रकार के ऊपर तमंचे से फायर झोंक दिया गनीमत रही कि बदमाशों का निशाना चूक गया जिससे पत्रकार बाल – बाल बचा।पीड़ित पत्रकार ने घटना की जानकारी तत्काल पूरामुफ्ती पुलिस को दिया मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर बदमाशों के खोजबीन में जुट गई है। सुरेश सिंह पुत्र स्वर्गीय रामसुख निवासी बिहका उर्फ पूरामुफ्ती पेशे से पत्रकार हैं उनका नाबालिक लड़का रितेश सिंह उम्र लगभग 13 वर्ष 29 अक्टूबर की शाम घर के बाहर बैठकर मोबाइल चला रहा था तभी बाइक सवार बदमाश आए और पत्रकार पुत्र के हांथ से मोबाइल छीनकर भागने लगे पत्रकार पुत्र ने हो हल्ला मचाया तो हो हल्ला सुनकर पत्रकार सुरेश सिंह घर से बाहर निकलकर बाइक से बदमाशों का पीछा करने लगे बदमाशों ने पत्रकार को पीछे आता देखकर पत्रकार के ऊपर तमंचे से फायर झोंक दिया हालांकि पत्रकार सुरेश सिंह बदमाश के तमंचे से निकली गोली से बाल – बाल बच गए हैं। गोलियों की आवाज सुनकर आस – पास के लोग इकट्ठा हो गए और बदमाशों का पीछा करने लगे लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए। पीड़ित पत्रकार थाना पूरामुफ्ती पहुंचकर लिखित शिकायती पत्र देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की मांग की है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।