सरपंच के घर डाका,10 लाख नगद व लाखों के आभूषण ले गए अज्ञात बदमाश
बयाना 11 अगस्त। बीती रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने बयाना पुलिस व्रत क्षेत्र के थाना रुदावल इलाके के गांव संताेकपुरा में वहां के सरपंच के घर पर धावा बोलकर घर पर सो रही सरपंच की पत्नी व रिश्तेदार के पुत्र को बंधक बनाकर तिजोरी व अलमारी में रखे 10 लाख रुपए नगद व करीब दस तोले सोने एवं लगभग छः किलो चांदी के आभूषणों को पार कर ले गए। वारदात के समय सरपंच हरलाल मीणा ग्राम पंचायत के कार्य से बाहर गया हुआ था ।जबकि अन्य परिजन गंगाजल की कावड़ लेने सौरों गंगा गए हुए थे। घर पर सरपंच की बुजुर्ग पत्नी व रिश्तेदार का बेटा थे ।जिन्हें इन अज्ञात बदमाशों ने उनकी चारपाइयों पर सोते हुए बांध दिया। उनकी आंखें भी बांध दी बताई और चुप रहने व जान से मारने की धमकी दी ।पीड़ित सरपंच हरलाल मीणा व ग्रामीणों ने बताया कि वारदात से पहले अज्ञात बदमाशों ने पूरे गांव की बिजली बंद कर दी थी जो करीब 2 घंटे बंद रही ।इस वारदात की सूचना पर आज बयाना के पुलिस उपाधीक्षक नीति राज सिंह व रुदावल के थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे ।घटनास्थल का जायजा लिया । भरतपुर से पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड व फिंगरप्रिंट स्पेशलिस्ट टीम भी वारदात के सुराग जुटाने में लगी है। किंतु अभी तक पुलिस के हाथ खाली बताए हैं। गौरतलब रहे बयाना व्रत में बीते 1 महीने में ही इस तरह की लूटपाट व चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं जिनमें से पुलिस अभी तक किसी भी वारदात का खुलासा नहीं कर सकी है।