अज्ञात लोगों ने की एक व्यक्ति की हत्या


अज्ञात लोगों ने की एक व्यक्ति की हत्या
हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग

शिवाड़ 14 अक्टूबर। शुक्रवार रात सांय 7.30 बजे के आसपास कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने लोहे के सरिए से सिर पर वार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। जिससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में कई घंटे तक जमकर हंगामा किया।
चैथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी टीना सोगरवाल ने बताया कि युवक की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से मृतक को शिवाड़ अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा, सीईओ अनिल डोरिया, एसडीएम उपेंद्र शर्मा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा कर मामला शांत किया।
थानाप्रभारी ने बताया कि शंका के आधार पर तीन व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया है जिसमें पुरानी रंजीश व आपसी कहा सुनी का मामला सामने आ रहा है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक राम अवतार गुर्जर खेत से घर आ रहा था रास्ते में सुनसान जगह कुछ युवकों ने लोहे के सरिया से सिर पर वार कर उसे मार दिया। जिसकी सूचना राहगीर ने मोबाइल से मनराज को दी। जिस पर मौके पर घर वालों ने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने कालूराम मीणा दौलत राम मीणा मनराज मीणा सहित 8-10 व्यक्तियों के खिलाफ षडयंत्र कर हत्या का आरोप लगाया। उन्होने मृतक राम अवतार छोटे-छोटे पुत्र पुत्री विधवा पत्नी बेसहारा हो गए जिसके लिए प्रशासन अधिकारियों से 50 लाख रुपए, पीड़ित पत्नी को सरकारी नौकरी एवं बच्चे बच्चियों का पालनहार योजना का लाभ उपलब्ध करवाने के साथ हत्यारो को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की। जिस पर अधिकारियों ने उनकी सभी मांगों को उच्च अधिकारियों को अवगत करवा कर ज्यादा से ज्यादा सहायता दिलवाने का भरोसा दिलवाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now