प्रयागराज। बीती रात ग्राम सभा भंडरा उमरगंज पूर्व प्रधान जहीर अहमद के घर के बाहर खड़ी सफारी,स्कार्पियो गाड़ियों में कुछ अज्ञात लोगों ने तेल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया और फरार हो गए ।सफारी गाड़ी को पूरी तरह आग के हवाले कर चुके ये लोग जैसे ही बगल में खड़ी दूसरी गाड़ी स्कार्पियो का शीशा तोड़कर उसमे भी तेल छिड़क कर आग के हवाले करने लगे।
तभी उसी वक्त अचानक घर के सामने स्थित रेलवे फाटक के गेटमैन के ड्यूटी रूम से बाहर निकलने पर उसकी नजर गाड़ियों में लगी आग की लपटों पर पड़ी तो गेटमैन घरवालों को सूचित करने के लिए घर की तरफ भागा और घर के बाहर आवाज लगाने लगा।तभी शोरगुल सुनकर घटना को अंजाम देने वाले लोग मौके से फरार हो गए ।गेटमैन की आवाज सुन कर सो रहे घरवाले जैसे ही बाहर निकले तो गाड़ियों में लगी आग को देखकर भौचक्के रह गए।आनन-फानन में घरवाले आग बुझाने के लिए पानी लेकर दौड़ पड़े,और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक सफारी अंदर से पूरी तरह जल चुकी थी। इसकी प्रथम सूचना सम्बन्धित थाना पुलिस चौकी मामा भांजे तालाब पर तैनात सिपाही को रात मोबाइल के माध्यम से दी गई। घटना स्थल पर पहुंचे कांस्टेबल ने निरीक्षण कर घटना की सूचना सम्बंधित थाना कोतवाली नैनी को फारवर्ड की। घटनास्थल पर जली गाड़ियों से कुछ दूरी पर गिरे तेल,और सफारी गाड़ी के अंदर पड़ी ईंट,जिसका उपयोग शीशा तोड़ने के लिए किया गया। इन साक्ष्यों के आधार पर यह साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अराजक तत्वों ने सोच समझ कर पूरी योजना बनाकर इस कृत्य को अंजाम दिया।