अज्ञात कारण गोदाम में लगी आग, करीब 20 लाख का सामान जलकर स्वाहा


नदबई कृषि मंडी के समीप झाडूं के गोदाम में अज्ञात कारण से लगी आग

नदबई कृषि मंडी के समीप स्थित झाडू के गोदाम में अचानक अज्ञात कारण के चलते आग लग गई। समीपवर्ती लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, आग ने विकराल रूप ले लिया। बाद में नदबई, भुसावर, उच्चैन व खेडली दमकल की सहायता से करीब तीन घण्टा मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। लेकिन, इससे पहले गोदाम में रखा करीब 20 लाख रुपए का सामान पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया। सूचना पर थाना प्रभारी विजेन्दर सिंह व अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव ने भी मौके पर जांच पडताल की।
विभागीय सूत्रों की मानें तो नदबई निवासी संतोष मंगल व भुसावर निवासी शीतल कंसल ने कृषि मंडी के समीप किराए की दुकान में झाडू का गोदाम बना रखा। पीडित व्यापारी गोदाम बंद कर अपने घर गए। इसी दौरान अचानक अज्ञात कारण के चलते गोदाम में आग लग गई। गोदाम से आग की लपटें देख, समीपवर्ती लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर नदबई नगर पालिका दमकल की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, आग ने विकराल रूप ले लिया। बाद में खेडली, उच्चैन व भुसावर दमकल की सहायता से करीब तीन घण्टा मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन, इससे पहले गोदाम में रखा करीब 20 लाख का सामान जलकर स्वाहा हो गया। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।

यह भी पढ़ें :  पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम 16 अगस्त तक काठिया बाबा आश्रम में चलेगा


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now