अज्ञात चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, नगदी सहित आभूषण चोरी


डॉग स्क्वायड़ व एफएसएल टीम ने की जांच, पीडित ने कराया मामला दर्ज

नदबई, 1 मई।क्षेत्र के गांव खेडीदेवीसिंह में अज्ञात चोर दो अलग-अलग सूने मकानों को निशाना बनाते हुए नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस सीओ पूनम भरगढ़ ने डॉग स्क्वायड़ व एफएसएल टीम की सहायता से जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता नही मिल सकी।
पुलिस के अनुसार पीडित सियाराम सिंह अपने परिवारजन सहित समीपवर्ती नोहरे में सो रहा। इसी दौरान अज्ञात चोर कमरें का ताला तोड़ अलमारी में रखे करीब ५६ हजार की नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण व समीपवर्ती पीडित के चाचा निर्भय सिंह के मकान से सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया। तड़के करीब पांच बजे जागने पर पीडित को घर में सामान बिखरा होने व अलमारी से आभूषण गायब होने की मालुम हुआ। बाद में पीडित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने डॉग स्क्वायड़ व एफएसएल टीम की सहायता से जांच करते हुए अज्ञात चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता नही मिल सकी। बाद में पीडित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।


यह भी पढ़ें :  ईद के पर्व पर डा. इल्यास खान ने रक्तदान किया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now