अवैधानिक तरीके से मेरे परिवार व विद्यालय को मेरे ही परिवार की महिला द्वारा किया जा रहा बदनाम कहां तक लाजिमी
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत राम सुमिरन पुत्र रमाशंकर निवासी ग्रामसभा गोबरा हेवार ने मौजा आराजी संख्या 147 नि 0 रकबा 0.0570 का सह काश्तकार है ,आराजी उपरोक्त में प्रार्थी का एक बटे चार वां भाग का हिस्सा बनता है।तथा लगभग 50 वर्ष से बने पुराने मकान एवं दरवाजे से निस्तारण कर रहा है। अंकुश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार के सगे भाई की बहू स्मृता मिश्रा पत्नी मनीष कुमार मिश्रा द्वारा बेवजह फर्जी शिकायती पत्र थाना शंकरगढ़ में देकर परेशान किया जा रहा है एवं तरह-तरह के गंभीर आरोप भी लगाए जा रहे हैं जो निराधार और वे बुनियाद है ।पारिवारिक एवं घर की आपसी लड़ाई में शंकरगढ़ नगर क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल एवं न्यू सेंट्रल एकेडमी के विषय में बेवजह रायता फैलाया जा रहा है जबकि यह शिक्षण संस्थान लगातार बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर सेवा दे रहे हैं और देते रहेंगे। शिक्षण संस्थान के व्यवस्थित प्रबंधन एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षक भर्ती महत्वपूर्ण कम करने के लिए तरह-तरह के षडयंत्र भी रचे जा रहे हैं जिनका शिक्षण संस्थानों से कोई सरोकार नहीं है। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लगभग 2 पुस्त पहले परिवारिक बंटवारा हो चुका है ऐसे में मेरे परिवार की महिला द्वारा जो मेरे और मेरे स्कूल के ऊपर आरोप लगाए गए हैं वह मनगढ़ंत कहानियां हैं जो निराधार बेबुनियाद और तथ्यहीन है। मामले को लेकर जिस नियत तिथि की बात को लेकर स्मृता मिश्रा के द्वारा तूल दिया जा रहा है उस दिन मैं मौके पर भी मौजूद नहीं था क्योंकि मेरी पत्नी की तबीयत खराब चल रही है मैं निजी अस्पताल में इलाज हेतु कई दिनों से अस्पताल का चक्कर लगा रहा था जिसके साक्ष्य हमारे पास मौजूद हैं। गैरों के बहकावे में आकर महिला द्वारा गैर जिम्मेदाराना रवैयै से लगाए गए आरोपों से मैं और मेरा परिवार पूर्णरूपेण आहत है।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.