तेज रफ्तार का टूटा कहर, अनियंत्रित पिकअप ने सो रहे पांच को कुचला बाप बेटी की मौत


प्रयागराज।औद्योगिक क्षेत्र नैनी अंतर्गत रामपुर, पिपरांव गांव में सोमवार देर रात एक अनियंत्रित वाहन ने बगीचे में सो रहे परिवार को कुचल दिया। इससे पिता और उसकी मासूम बेटी की मौत हो गई, जबकि पत्नी समेत दो लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक सोमवार रात पिपरांव मार्ग सब्जी मंडी के बगीचे में सपेरा समाज का बिरजू 25 सो रहा था। उसके पास उसकी पत्नी सपना, रिश्ते के ससुर कोपीसरनाथ तथा छह साल की मासूम बेटी बिपासना भी सो रहे थे। उसी दौरान देर रात एक अनियंत्रित वाहन ने उनको कुचल दिया। इससे बिरजू और उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि पत्नी और ससुर घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। मौका मुआयना के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी वाहन की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे कब्जे में लेकर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। मृतक परिवार शंकरगढ़ के ख़ानाबदोश बताये जा रहे हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now