बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर मौसम को लेकर अन्नदाता चिंतित


बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर मौसम को लेकर अन्नदाता चिंतित

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर क्षेत्र में बे मौसम बारिश से खेत में पकी हुई धान की फसल को नुकसान पहुंचने के कारण अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई है। किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि येन केंन प्रकारेण कर्ज लेकर फसलें लगाई थी पहले तो दिन का चैन और रात की नींद हराम करके अन्ना गोवंशों से फसलों की रक्षा की उन्हें अच्छी उपज की उम्मीद थी लेकिन बे मौसम बारिश ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जहां धान की खेती कट गई थी वहीं खेत को पलेवा करके सरसों और गेहूं की बुवाई की गई थी लेकिन बे मौसम बरसात ने उपज की मात्रा और गुणवत्ता दोनों को प्रभावित किया है। जो बीज खेत में डाल दिए गए थे बरसात होने से बीजमारी हो गई जिससे पौधे नहीं उपज पाये। इस बीच वर्तमान मौसम की स्थिति से चिंतित किसानों ने बारिश में पूरी तरह से नष्ट होने से बचाने के लिए अपरिपक्व फसलों की कटाई का सहारा लिया है। फसलों के नुकसान के साथ उनके खेतों के कई हिस्सों में पानी भर जाने से अभी भी मौजूदा मौसम की स्थिति को लेकर अन्नदाता तनाव में हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now