बे मौसम बारिश ने नगर पंचायत शंकरगढ़ की खोल कर रख दी पोल चारों तरफ पसरा कीचड़


आवागमन में लोगों को हो रही भारी फजीहत सफाई नदारद 

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मौसम बदला, लोगो की मुश्किले बढ़ गई है।जिले में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मौसम बदला है। बृहस्पतिवार की भोर में हुई बारिश से जहां ठंड बढ़ी है वहीं बारिश के बाद शंकरगढ़ नगर की सड़कों पर कीचड़ की स्थिति बन जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले समय में बारिश होने की संभावना है।बताते चलें कि जिले में शहर से लेकर देहात तक कहीं हल्की वर्षा हुई तो कहीं फुहारें पड़ीं। सुबह से बादल छाए रहने से देर तक अंधेरा छाया रहा।अचानक हुए मौसम के इस बदलाव के कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।भोर में ही बूंदा बांदी शुरू हो गई। इसके बाद सुबह के सात बजे तक कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश होती रही। बारिश के कारण शंकरगढ़ नगर के कई सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है।सबसे ज्यादा परेशानी सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ी। नगर के डूडा कालोनी शिक्षक नगर, सेन नगर, लाइनपार , चिकान टोला, गुड़िया तालाब सहित कुछ अन्य वार्डों में सड़कों पर कीचड़ पसर जाने से लोगों को भारी फजीहत उठानी पड़ रही है।मगर नगर पंचायत के जिम्मेदारों को शायद दिखाई नहीं दे रहा।इस संबंध में राज्य कृषि व मौसम केंद्र के प्रभारी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो रही है। इससे तापमान गिरेगा और कोहरा भी बढ़ेगा। अगले तीन चार दिनों में कोहरा बढ़ने का भी पूर्वानुमान है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now