सुकार में डाॅ. अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित
बामनवास 11 सितम्बर। (राजेष षर्मा)। बैरवा विकास समिति सुकार द्वारा राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय के मुख्यद्वार के सामने डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्रीमती इंद्रा मीना द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
समारोह के विशिष्ठ अतिथि बी.एल. बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एससी एसटी रेलवे कर्मचारी यूनियन, घनश्याम मीना सेवा.नि.आईएएस, समता सैनिक दल सदस्य मुकेश बैरवा, भीम आर्मी अध्यक्ष गंगापुर सिटी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कमलेश बैरवा सुकार द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा भेंट की गई।
समारोह में आए हुए अतिथि एवम् सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के विचारों से समाज के लोगों को अवगत कराया और समाज को अधिक से अधिक शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। समारोह के अध्यक्ष कमलेश बैरवा मुख्य सलाहकार शिवराम बैरवा से.नि.व्याखाता, रतनलाल से.नि.व्याख्याता एवम् समाज के पंच पटेलो द्वारा अतिथियों का भीम पट्टी एवम् साफा पहनाकर स्वागत किया तथा समाज की प्रतिभाओं को बाबा साहब का स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। समारोह में सुकलाल बैरवा, रामस्वरूप बैरवा, हंसराज ठेकेदार नाथूलाल बैरवा, मोतीलाल, चिरंजीलाल बैरवा, ओपी मीना, कैलाश बैरवा पप्पूलाल, जगदीश, हरिया, सुखजी, अर्जुनलाल अध्यापक, अनिल बैरवा अध्यापक, रतनलाल अध्यापक भरतलाल, रामलाल, मुकेश, छोटेलाल, पहलु, ललित, हरेती लाल, जगन, गोकुल, परमानंद, एवम् बैरवा विकास समिति सुकार के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.