यूपी बोर्ड ने 199 बदनाम नकलची विद्यालयों की मान्यता समाप्त करने के लिए डीआईओएस को भेजी सूची


यूपी बोर्ड ने 199 बदनाम नकलची विद्यालयों की मान्यता समाप्त करने के लिए डीआईओएस को भेजी सूची

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। यूपी बोर्ड द्वारा 199 स्कूलों की मान्यता समाप्त किए जाने की कार्यवाही चल रही है। इन सभी विद्यालयों को 2024 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में केंद्र बनने नहीं दिया जाएगा। यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने प्रयागराज,मेरठ, वाराणसी, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों के माध्यम से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इन स्कूलों की सूची भेजी है। 2024 की बोर्ड परीक्षा से 253 स्कूलों को पहले ही डिबार किया जा चुका है। वहीं जिन 199 स्कूलों की मान्यता खत्म करने की कार्यवाही चल रही है उन में गाजीपुर के 16, बलिया के 12 व मऊ के 12 स्कूल जबकि लखनऊ के आठ स्कूल शामिल हैं। प्रयागराज के चार स्कूलों में न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल सिंधी टोला शंकरगढ़, बचई सिंह सिंगरौर इंटर कॉलेज चंद्रसेनपुर, यूडी मेमोरियल इंटर कॉलेज असरावे कला और पंचम लाल आश्रम इंटर कॉलेज गयासुद्दीनपुर ट्रांसपोर्ट नगर का नाम भी सूची में है। इनमें से तमाम ऐसे स्कूल है जहां बोर्ड परीक्षा के दौरान गंभीर अनियमितता या सामूहिक नकल के प्रकरण सामने आए हैं। साथ ही अन्य परीक्षाओं में नकल करवाने या दूसरे गंभीर आरोपों में फंसे हैं। इनमें से अधिकांश स्कूलों की मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही संयुक्त शिक्षा निदेशक से लेकर शासन स्तर तक लंबित है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now